By  
on  

IFTDA ने की शूटिंग गाइडलाइन बदलने की मांग, कहा- 65 से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को सेट पर आने की मिले मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत दे दी है. इसके लिए 16 पन्नों की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसमें कहा गया है कि 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग एरिया में आने की परमिशन ना दी जाए. तो वहीं अब इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन यानी IFTDA ने इस गाइडलाइन में बदलाव के लिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को एक लेटर लिखा है जिसमें  65 से ज्यादा उम्र के एक्टर्स को भी सेट पर आने की मंजूरी मिलने की बात कही हैं. 

IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने उद्धव ठाकरे और संस्कृति मामलों के मुख्य सचिव डॉ. संजय मुखर्जी को यह पत्र लिखा है. अशोक पंडित ने लेटर में लिखा हैं कि, 'हम आपको बताना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, परेश रावल, अन्नू कपूर, नसीरुद्दीन शार, धर्मेंद्र, शक्ति कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, पंकज कपूर, जैकी श्रॉफ, डैनी डैन्जोगप्पा, दिलीप ताहिल, टीनू आनंद, राकेश बेदी, कबीर बेदी और अन्य कलाकार अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. लीजेंड्री डायरेक्टर जैसे अनिल  शर्मा, डेविड धवन, सुभाष घई, श्याम बेनेगल, मणिरत्नम, प्रकाश झा, शेखर कपूर, विधु विनोद चोपड़ा, महेश भट्ट, प्रिय दर्शन, गुलजार, जावेद अख्तर और ऐसे ही अन्य निर्देशक 65 साल से ऊपर की आयु के हैं और अभी भी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. ऐसे में 65 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को शूटिंग एरिया में आने से प्रतिबंधित करना व्यावहारिक नहीं है. ऐसा करने से हमारी इंडस्ट्री के कई महान लोग काम नहीं कर पाएंगे.'

Recommended Read: अब सेट पर गले लगना और किस करना हुआ मना, जारी हुई 37 पन्नों की नई शूटिंग गाइडलाइन

पत्र में उन्होंने दूसरे बदलाव के तौर पर मेडिकल स्टाफ की मांग की है.  IFTDA के अनुसार- हम आपकी जानकारी में यह मसला लाना चाहते हैं कि कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों के चलते राज्य में फिलहाल डॉक्टरों और नर्सों की कमी की समस्या खड़ी हो रही है. ऐसे में हर शूटिंग परिसर में डॉक्टर और नर्स का होना व्यावहारिक नहीं है. इसकी जगह पर हमारा सुझाव यह है कि शूटिंग लोकेशन में एरिया के आधार पर डॉक्टर और नर्स मौजूद रहें. 

(Source:Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive