बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं जब उनकी भतीजी ने उनके भाई पर आरोप लगाया कि उन्होंने नौ साल की उम्र में उनका यौन उत्पीड़न किया था. ऐसे में एक्टर के एक और भाई, शमास नवाब सिद्दीकी ने आरोपों पर सफाई देते हुए अब ट्वीट कर इस विवाद की तरफ इशारा किया है. उनके मुताबिक, कानून को गुमराह किया गया है क्योंकि नवाजुद्दीन का नाम पहले के बयान में कभी नहीं लिया गया था.
वह अपने ट्वीट में लिखते हैं, "कैसे कोई कानून को गुमराह कर सकता है. एक ही केस में दो अलग अलग बयान कैसे दर्ज करवाए जा सकते हैं पहले दिल्ली और दो साल पहले उत्तराखंड कोर्ट दर्ज स्टेटमेंट में नवाज का नाम तक नहीं था."
(यह भी पढ़ें: क्या नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पत्नी आलिया ने नोटिस के जरिये की 30 करोड़ रूपये ऐलिमनी और 4 बीएचके फ्लैट की डिमांड?)
साथ ही साथ दूसरे ट्वीट में उन्होंने इसे फेक न्यूज कहा है. वह आगे लिखते हैं कि जल्द ही सच सबके सामने होगा.
उनकी भतीजी ने एक जाने माने वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उसके साथ यह मामला तब हुआ था, जब वह केवल 9 साल की थी. हालांकि, उसने इसकी शिकायत नवाज से की लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह आने वाला वक़्त ही बताएगा.
फिल्मों की बात करें तो नवाज को हाल ही में उनकी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'घूमकेतु' में देखा गया था.
(Source: Twitter)