By  
on  

साजिद ने वाजिद की याद में शेयर किया वीडियो, लिखा- 'मेरा भाई एक लेजेंड हैं और लेजेंड्स कभी मरते नहीं हैं'

म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का 1 जून को अचानक निधन हो गया. वाजिद किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे और साथ कोरोनावायरस से भी संक्रमित थे. अपने भाई वाजिद खान के गुजरने के बाद साजिद खान ने भाई का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो अस्पताल के अंदर का है. वहीं साथ ही साजिद ने वाजिद की याद में इंस्टा पर एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

साजिद ने वाजिद संग अपनी पुरानी फोटो भी शेयर की है. साजिद ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जान मेरा इमान, हां मेरी शान तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान मेरी भाईजान. अब लोग तुम्हें मुझमे देखेंगे मेरे भाई. तुम्हारे रास्ते अब मैं चलूंगा. मेरे भाई वाजिद मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं.' 

Recommended Read: अतुल अग्निहोत्री ने वाजिद खान के निधन पर जताया दुख, कहा- 'खान परिवार से उनका रिश्ता मजबूत था, स्पेशली सलमान भाई के लिए उनका प्यार बिना शर्त था'

वहीं इससे पहले साजिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई वाजिद का एक वीडियो डाला. वीडियो में भी वाजिद म्यूजिक से ही जुड़े दिखे. अस्पताल के अपने बेड में बैठे वाजिद फोन पर पियानो बजा रहे थे. साजिद ने अपने दिवंगत भाई के इस वीडियो के साथ ही उनके लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा. साजिद ने लिखा, “दुनिया छूट गई, सब कुछ छूटा, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा, ना म्यूजिक कभी तुझे छोड़ेगा.” साजिद ने इसके साथ ही भाई को लेजेंड करार देते हुए लिखा कि लेजेंड मरते नहीं हैं. साजिद ने अपने भाई को प्यार भेजते हुए लिखा, “मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा. मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में हमेशा तू रहेगा.'

बता दें कि, साजिद-वाजिद ने सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल के दिनों में सलमान के ‘भाई-भाई’ सॉन्ग को भी साजिद-वाजिद ने ही म्यूजिक दिया था. वहीं बता दें कि 31 मई देर रात को मुंबई में वाजिद खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. म्यूज़िक डायरेक्टर लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. कुछ दिन पहले उनकी किडनी में संक्रमण हो गया था. उनका दो साल पहले ट्रांस्पलांट हुआ था. उनके गले में भी इंफेक्शन था, वे चेंबूर के सुराना अस्पताल में भर्ती थे. जहां उनका निधन हो हुआ. 
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive