By  
on  

सोनू सूद के नाम पर हो रही है ठगी, अभिनेता ने श्रमिकों को आगाह कर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा 

फिल्मों में विलेन का रोल निभानेवाले सोनू सूद रियल लाइफ में हीरो बन गए हैं. इसकी वजह उनकी दिन रात की मेहनत है जो वो मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए कर रहे हैं. सोनू मुफ्त में लोगों को घर पहुंचा रहे हैं. वो किसी भी मजदूर से एक रुपया नहीं ले रहे हैं. कुछ धूर्त लोग ऐसे भी है जो अभिनेता के नाम का सहारा लेकर मजदूरों से पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं. इस बारे में पता चलते है सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लोगन को आगाह कर दिया है. 

ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोनू ने लिखा, 'दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.

सोनू सूद ने की चक्रवाती 'निसर्ग' तूफ़ान से प्रभावित हुए 28000 लोगों की मदद, सुरक्षित जगह पर पहुंचाया  

 

सोनू ने कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे. जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.  

 

हाल ही में चक्रवात तूफान से प्रभावित हुए 28000 लोगों सोनू ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था. साथ ही सभी के खाने पीने का इंतजाम भी करवाया था. सोनू और उनकी टीम दिन के 18 घंटे काम कर रही है. 

 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive