By  
on  

दिग्गज बॉलीवुड प्रोड्यूसर अनिल सूरी का हुआ कोरोनावायरस के चलते निधन, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर अनिल सूरी, जिन्होंने राज कुमार-रेखा स्टारर 'कर्मयोगी' और 'राज तिलक' जैसी को बनाया था, उनका इस  गुरुवार को कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया. बता दें कि उनकी उम्र  77 वर्ष थी.

अनिल के भाई, फिल्म प्रोड्यूसर राजीव सूरी ने कहा कि उन्हें दो जून को बुखार था, लेकिन अगले दिन सांस लेने आने वाली तकलीफ के वजह से उनकी स्थिति खराब हो गई. वह कहते हैं, "वह बड़े अस्पताल में उन्हें लेकर गए, लीलावती और हिंदुजा में ले जाया गया, लेकिन दोनों ने उन्हें बेड देने से मना कर दिया."

(यह भी पढ़ें: दिग्गज डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में निधन)

उन्होंने एक जाने माने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए यह भी बताया कि "उन्हें तब बुधवार रात को एडवांस मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल ले जाया गया. उन्हें COVID-19 था.  गुरुवार शाम को उन्होंने कहा कि उन्हें ठीक नहीं लग रहा, जिसके बाद उन्हें  वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी शाम 7 बजे मौत हो गई."

अनिल का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया, जहां परिवार के चार करीबी लोग पीपीई किट्स पहन हुए पहुंचे थे.

राजीव के अलावा, अनिल दो बच्चों और पत्नी द्वारा जीवित है. राजीव, जिन्होंने बासु चटर्जी की 1979 की फिल्म 'मंजिल' को प्रोड्यूस किया था, ने कहा कि यह एक ही दिन अपने पसंदीदा डायरेक्टर्स और भाई को खोना दिल तोड़ने जैसा है.

(Source: PTI)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive