By  
on  

सोनू सूद ने 200 इडली विक्रेताओं को बसों के जरिये भेजा तमिलनाडु, महिलाओं ने आरती के जरिये दिया सम्मान, देखें वीडियो

सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान अपने घर कस्बों तक पहुंचने में प्रवासी कामगारों की मदद के लिए जो काम किया है, उसके लिए हर तरफ से एक्टर तारीफें बटोर रहे हैं. एक्टर का नाम हर रोज ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग और घर जाने वाले प्रवासी कामगार उन्हें सुपर हीरो' और 'असली हीरो' कह रहे हैं, यहां तक कि राजनीतिक नेताओं को भी उनके समर्पण और उदारता ने उनका मुरीद बना दिया है. ऐसे में अब एक्टर ने कुल 200 इडली बेचने वाले लोगों को तमिलनाडु उनके गांव भिजवाया है.

सामने आये वीडियो में सोनू की महिलाएं आरती उतार कर आभार व्यक्त करती दिखाई दे रही हैं. जबकि लोगों को भेजते समय वहां मौजूद रहने वाले एक्टर ने सभी के यात्रा से दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने के लिए कहा. बता दें कि फ्लाइट की टिकट ना मिलने की वजह से एक्टर ने इन सभी लोगों को बसों से भेजा नहीं तो वह प्लेन से उन्हें भेजने की योजना बना रहे थे.

(यह भी पढ़ें: राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने की खबरों पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे इसमें 1% भी दिलचस्पी नहीं')

बता दें कि सोनू ने हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड और उत्तराखंड से बसों के माध्यम से प्रवासियों को भेजा है.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive