रविवार शाम सोनू सूद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे से मातोश्री बंगले में मुलाकात की. यह मीटिंग शिव सेना के स्पोक्सपर्सन और लीडर संजय राउत की आलोचना के कुछ देर बाद हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि सोनू सूद को बीजेपी ने गोद लिया है.
मीटिंग के बाद आदित्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोनू, उद्धव और मिनिस्टर असलम शेख की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज शाम सोनू सूद ने सीएम महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे जी के साथ मंत्री असलम शेख और मेरे साथ मुलाकात की. एक साथ बेहतर, कई लोगों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की सहायता करने के लिए एक साथ मजबूत. लोगों के लिए एक साथ काम करने के लिए आज एक अच्छी आत्मा से मिले.'
सोनू सूद ने 200 इडली विक्रेताओं को बसों के जरिये भेजा तमिलनाडु, महिलाओं ने आरती के जरिये दिया सम्मान, देखें वीडियो
This evening @SonuSood met up with @CMOMaharashtra Uddhav Thackeray ji along with Minister @AslamShaikh_MLA ji and me. Better Together, Stronger Together to assist as many people through as many people. Good to have met a good soul to work for the people together. pic.twitter.com/NrSPJnoTQ6
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 7, 2020
मुलाकात के बाद सोनू ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर पार्टी ने समर्थन उनका समर्थन किया है और इसके लिए वो सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं.'
जब सोनू उद्धव और आदित्य से मातोश्री में मुलाकात कर रहे थे तभी संजय राउत ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'आखिर सोनू सूद महाशय को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर का पता मिल गया है. मातोश्री पहुंच चुके हैं जय महाराष्ट्र.'
We have to support all the people who are suffering & need us. I will continue until the last migrant has reached his home. Every party from Kashmir to Kanyakumari has supported & I want to thank everyone for that: Actor Sonu Sood after meeting Maharashtra CM Uddhav Thackeray https://t.co/NkvarOapJC pic.twitter.com/57CfSHohEA
— ANI (@ANI) June 7, 2020
क्या कहा था संजय राउत ने
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि सोनू सूद बेहतरीन अभिनेता हैं. फिल्मों के लिए एक अलग निर्देशक होता है. उन्होंने जो काम किया है वह अच्छा है लेकिन इस बात की संभावना है कि उनके पीछे एक राजनीतिक निर्देशक हो। इससे पहले भी, संजय राउत ने सोनू सूद पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह बहुत चालाकी से 'महात्मा' सूद बनने की ओर हैं। रविवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में संजय राउत ने पूछा कि 'आखिर जब लॉकडाउन में लोगों को कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं है तो बिना किसी राजनीतिक दल की मदद के उन्हें बसें कैसे मिल जा रही हैं?' राउत ने लिखा कि लॉकडाउन में अचानक एक नया 'महात्मा' सूद आया है. जब राज्य सरकारें किसी प्रवासी मजदूर को कहीं जाने की अनुमति नहीं दे रही हैं तो वो कहां जा रहे हैं?' सोनू सूद पर हमला करते हुए राउत ने यहां तक कहा कि बहुत जल्दी ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं और मुंबई के सेलिब्रिटी मैनेजर बन सकते है.