By  
on  

OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी कंगना रनौत की 'थलाइवी'

कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'थलाइवी' के ओटीटी प्लेटफार्मों पर प्रीमियर किए जाने के दावों पर फिल्म से जुड़ी आ रही नई रिपोर्ट ने जैसे रोक लगा दी है. फिल्म की ऑनलाइन रिलीज की अटकलों पर अंकुश लगाने के लिए फिल्म क्रिटिक ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

राजनीतिक दिग्गज जे जयललिता की बायोपिक को लेकर कई वेब साइट यह दावा कर रही थी कि फिल्म ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचीं जाएगी. कंगना स्टारर इस फिल्म को एएल विजय द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जबकि इसे  'बाहुबली' और 'मणिकर्णिका' के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद और 'द डर्टी पिक्चर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' के लेखक राज अरोड़ा ने लिखा है.

(यह भी पढ़ें: 'अपराजित अयोध्या' को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगी कंगना रनौत, फिल्म को बताती हैं 'प्रेम, विश्वास और एकता की कहानी')

यह फिल्म 26 जून 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश भर में पड़े कोरोना के कहर के चलते इसे आगे टाल दिया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देती है.

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive