By  
on  

मुंबई के 5000 डब्बावालों की आवाज़ बने संजय दत्त, लोगों से की मदद की अपील

कोरोना ने लोगों के रोज के कामकाज पर रोक लगा दी हैं. लोग वायरस से बचने के लिएप्रसार को रोकने के लिए घर पर रहने के लिए मजबूर किया जाता है. ऐसे में एक्टर संजय दत्त ने मुंबई की जीवन रेखा माने जाने वाले डब्बावालों का समर्थन किया है. संजय ने इस संकट की घड़ी में डब्बावाला को हो रही दिक्कतों को शेयर किया है. 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता ने लिखा है, "डब्बावाला हमारी दशकों से सेवा कर रहे हैं और भोजन ला रहे हैं. अब वह समय है जब हमें आगे आना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए.' अपने सोशल मीडिया पर संजय ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और इतने सारे मुंबईकरों के लिए भोजन ला रहे हैं. अब समय आ गया है जब हमें आगे आना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए ! @CMOMaharashtra @AUThackeray @SunielVShetty'. 

Recommended Read: संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त के बर्थडे पर इमोशनल नोट लिखकर किया याद, कहा- 'आप मेरी ताकत हैं'

बता दें कि, इससे पहले भी संजय ने लॉकडाउन की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं. संजय ने मुंबई में एक हजार परिवारों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई थी. तब एक्टर का कहना था, 'हम एक वैश्विक संकट से गुजर रहे हैं और यह इस समय है कि हर किसी को एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए और इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए अपनी पूरी कोशिश करनी चाहिए। मैं भाग्यशाली हूं कि इस स्थिति में सबके साथ खड़ा हो पा रहा। लोगों को भोजन उपलब्ध कराना, हमारे समाज और देश के लिए एक योगदान है.'

(Source: IANS)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive