By  
on  

विद्या बालन को 14 बार देना पड़ा था 'परिणीता' के लिए ऑडिशन, फिल्म के 15 साल पूरे होने पर डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने किया खुलासा

विद्या बालन, संजय दत्त, सैफ अली खान, राइमा सेन, दीया मिर्जा स्टारर फिल्म 'परिणीता' को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं. शरतचंद्र की कहानी पर बनी 'परिणीता' कोलकाता परंपरा को समेटे खूबसूरत दृश्यों के साथ बनाई गई थी. फिल्म 'परिणीता' से विद्या ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था, हालांकि वह इससे पहले टीवी जगत और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी थीं. फिल्म के 15 साल पूरा होने पर निर्देशक प्रदीप सरकार ने फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं. प्रदीप सरकार ने विद्या के कास्टिंग से लेकर सैफ और संजय दत्त से जुड़े किस्से बताएं. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए ने प्रदीप सरकार ने विद्या के कास्टिंग को लेकर कहा कि, 'विद्या बालन के 13-14 टेस्ट लेने के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने जाकर हां बोला.. 15वीं बार देखने के बाद अनुपमा चोपड़ा को बुलाकर कहा कि देखो मेरी ललिता मिल गई. चोपड़ा साहब ने उस वक्त मुझसे बोला था कि विद्या नहीं होती तो शायद यह फिल्म नहीं बनने वाली थी'

वहीं प्रदीप सरकार ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी दिक्कतें आई. जब हम लोग दार्जिलिंग में शूट कर रहे थे, तब बाइक पर आए 500 से अधिक लोगों ने ट्रेन पर धावा बोलते हुए कहा कि एक बार हमें सैफ अली खान को दिखाओ. फिर सैफ ने सामने आकर हाथ हिलाया. हम हैरान हो गए और शूटिंग रोकनी पड़ी. फिर  हमें लगा कि तरीका बदलना पड़ेगा वरना ऐसे तो हम शूटिंग ही नहीं कर पाएंगे। काफी जद्दोजहद के बाद  शूटिंग की लोकेशन चेंज किया। गाड़ी को जंगल के अंदर ले जाकर जहां आने जाने का कोई रास्ता नहीं था वहां पर सीन शूट किया. 

Recommended Read: Natkhat Review: पुरुषवादी सोच पर प्रहार करती है विद्या बालन की ये शॉर्ट फिल्म, समाज को दिखाती है आईना


वहीं प्रदीप सरकार ने बताया कि फिल्म को लेकर सबसे आसान संजय दत्त को कास्ट करना था. उन्होंने कहा कि, 'जब बात आई कि सैफ के अपोजिट कौन होगा, तब बहुत सोचने विचारने के बाद संजय दत्त का नाम आया...नाम सामने आते ही विधु विनोद चोपड़ा ने संजय दत्त को फोन लगाया और कहा कि बाबा एक फिल्म करनी है...उन्होंने बिना रोल सुने ही बोल दिया कि हां मैं फिल्म करुंगा...उन दोनों का इस तरह का रिलेशनशिप था कि फोन पर ही साथ काम करने के लिए हामी भर दी.'

(Source: Dainik Bhaskar)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive