बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में जे पी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. यह फिल्म 30 जून 2000 में सिनेमनागरों में रिली हुई थी. ऐसे में अभिषेक इंडस्ट्री में अपने करियर के कुल 20 साल पूरा करने जा रहे हैं. बता दें कि इस मौके पर एक्टर ने अपनी यात्रा को एक वीडियो के जरिये फैंस के साथ शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, "ये विश्वास करना मुश्किल है कि मैं बतौर एक्टर 20 साल पूरे करने जा रहा हूं. ये लाजवाब सफर रहा है. मैं उन लोगों में नहीं हूं जो अपने अतीत का सोचते रहते हैं, लेकिन अपने अच्छे और बुरे समय को भी याद रखना भी जरूरी होता है. #RoadTo20 मेरी एक कोशिश है आपको मेरे इस सफर के बारे में कुछ बताने की. ये जश्न का मौका जिन लोगों ने इसे साकार कर दिखाया है. कई लोगों ने एक ऐसे इंसान में भरोसा दिखाया जो थोड़ा अजीब था, जो 22 साल की उम्र में विदेश से आया था. लेकिन अब वो 20 साल पूरे करने जा रहा है."
(यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले स्टूडियो के फ्लोर साफ करने से लेकर अरशद वारसी के ड्राइवर तक का किया है काम)
अपने कैरियर के पहले तीन साल, अभिषेक ने बहुत कम सफलता देखी. जिसके बारे में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं अपनी फिल्मों की बुरी समीक्षाओं को आइने पर चिपका कर देखता था और उन चीजों पर काम करता था जो आलोचकों को पसंद नहीं थीं."
आपको बता दें कि अभिषेक के लिए मणि रत्नम की 'युवा' और संजय गढ़वी की फिल्म 'धूम' करियर के लिए एक बड़ी टर्निंग पॉइंट बनीं, जिसके बाद एक्टर ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दीं और आज अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. हाल ही में आने वाली फिल्मों की बात करें तो, एक्टर कूकी गुलाटी की 'द बिग बुल' और दीया अन्नपूर्णा घोष की 'बॉब बिस्वास' में नजर आने वाले हैं.
(Source: Instagram)