Amazon प्राइम पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फील 'गुलाबो सीताबो' रिलीज हो गयी है. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर अच्छी प्रक्रिया दे रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'गुलाबो सीताबो' की कहानी का रणवीर- दीपिका के रिसेप्शन से कनेक्शन है.
डायरेक्टर शुजीत सरकार ने जूम टीवी से इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना की कास्टिंग को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि रणवीर और दीपिका की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में आयुष्मान को बांके के किरदार और फिल्म के आइडिया के बारे में बताया था.
शुजीत ने आगे सरकार ने कहा- हां, वो (आयुष्मान) पहली पसंद थे. सबसे पहले अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया. इसके बाद दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन में आयुष्मान को स्क्रिप्ट समझाया. हमने फिल्म करने के लिए हामी भी भर दी. वो बहुत उत्साहित हो गया और खुशी से कूदने लगा. '
बता दें, यह फिल्म प्राइम पर 14 भाषाओं में सबटाइटल के साथ रिलीज हुयी है. यह फिल्म अरबी, रूसी, पोलिश, जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, इतालवी, पुर्तगाली, इन्डोनेशियाई, मलय, कोरियाई, ग्रीक, हिब्रू और तुर्की और अंग्रेजी में उपलब्ध है. इसके साथ ही इसे 200 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया है.
(Source: Hindustan Times)