By  
on  

दिवगंत ऋषि कपूर के कैंसर का सबसे पहले फिल्ममेकर अनुराग बसु को चला था पता, रणबीर कपूर को दिया था अपने डॉक्टर का नम्बर

फिल्ममेकर अनुराग बसु जिन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'जग्गा जासूस' और 'बर्फी' में साथ काम किया था. ऋषि कपूर के निधन के लगभग 1 महीने के बाद ये बात पता चली हैंकि वह ऋषि कपूर के कैंसर डायग्नोसिस के बारे में जानने वाले पहले कुछ लोगों में से एक थे. अनुराग बसु जो खुद एक कैंसर सर्वाइवर हैं, उन्होने रणबीर कपूर से संपर्क कर उन्हें अपने डॉक्टर की डिटेल्स और नम्बर दिया था और आगे क्या करना है, को लेकर हेल्प की थी. एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि, 'मैं पहले कुछ लोगों में से था...हमने इस बात पर चर्चा की कि उन्हे किस ट्रीटमेंट के लिए किस तहर क्या क्या स्टेप लेने हैं. मैंने अपने डॉक्टर का नंबर उसके साथ शेयर किया और उन्होंने उससे बात की और फिर हमने आगे क्या करना हैं ये डिसाइड किया.'

अनुराग खुद साल 2004 में promyelocytic leukemia से जूझ रहे थे और डॉक्टर्स ने उन्हे यहा तक कह दिया था कि उनके पास बस जीने के लिए केवल दो महीने हैं...तब अनुराग और उनकी पत्नी को पहला बेबी बोने वाला थी. उस वक्त अनुराग की वाइफ सात महीने की गर्भवती थी. तब उन्होने कैंसर से लड़ाई की...उनका पहलाउद्देश्य अपने बच्चे को देखना था. 

Recommended Read: कभी ऋषि कपूर बने थे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मेहमान, आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' में किया था कई बातों का खुलासा

वहीं ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे और ऋषि ने इलाज के लिए न्यूयॉर्क में एक साल बिताया. कैंसर मुक्त घोषित होने के बाद वह 2019 में भारत लौट आए. दिग्गज अभिनेता का 30 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया. वहीं अनुराग बसु ने दिवंगत अभिनेता और उनकी पत्नी नीतू कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री के बारे में भी बात की. अनुराग ने कहा कि, 'नीतूजी ने इलाज के बारे में बात की, चिंटूजी हमेशा की तरह, खुश रहने की कोशिश रहने की रहे थे...चूँकि उन्हें मिठाई देने की परमिशन नहीं थी, इसलिए नीतूजी ने उन्हें दूर रखने की कोशिश की और इस वजह से उनके बीच झगड़ा हुआ...यह बहुत प्यारा था..'

(Source: Midday)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive