By  
on  

आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' देखकर किया था एक्टर बनने का फैसला, बताया अपने पहले टीवी शूट का 'जुम्मा-चुम्मा' गाने से कनेक्शन

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के रिलीज का इंतजार अब खत्म हो चूका है. Amazon प्राइम पर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो गयी है. वहीं फिल्म में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इससे इतर हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के लिए एक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं....साथ ही उन्होंने नोट में एक्टर के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में भी बताया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने कहा कि जब मैंने बचपन में चंडीगढ़ में 'हम' देखी थी तभी से मन में एक्टर बनने की ललक जाग गई थी. 

आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के लिए शेयर किये इस नोट में लिखा, 'जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय में कदम रखता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन. मेरी आखिरी फिल्म में एक डायलॉग था कि बच्चन बनते नहीं हैं, बच्चन तो बस होते हैं. जब मैंने चंडीगढ़ में फिल्म 'हम' देखी थी तो शरीर में ऐसी ऊर्जा उत्पन्न हुई, जिसने मुझे अभिनेता बनने पर मजबूर कर दिया. मेरा पहला टीवी शूट मुकेश मिल्ज में हुआ था और यह वही जगह थी जहां 'जुम्मा-चुम्मा' शूट हुआ था. उस दिन मुझे 'मैं आ चुका हूं' वाली फीलिंग आ रही थी." अगर तब यह हाल था तो आप सोच सकते होंगे कि मैं किस अनुभूति से गुजर रहा होउंगा.'

Recommended Read: 'Gulabo Sitabo' Review: मजेदार कहानी के साथ एंटरटेनमेंट का पिटारा है अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर यह कॉमेडी फिल्म

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन। मेरी आख़िरी फ़िल्म में एक dialogue था कि बच्चन बनते नहीं है, बच्चन तो बस होते हैं। जब मैंने बचपन में चंडीगढ़ के नीलम सिनमा में “हम” देखी थी और बढ़े से बच्चन को बढ़े से पर्दे पर देखा था तो शरीर में ऐसी ऊर्जा उत्पन्न हुई जिसने मुझे अभिनेता बनने पर मजबूर कर दिया। मेरा पहला tv शूट मुकेश मिल्ज़ में हुआ था और यही वो जगह थी जहां जुम्मा चुम्मा दे दे शूट हुआ था। उस दिन मुझे I have arrived वाली feeling आ गयी थी। अगर तब यह हाल था तो आज आप सोच सकते होंगे मैं किस अनुभूति से गुज़र रहा होऊँगा। गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर ‘सह’ कलाकार यह हस्ती खड़ी थी और किरदारों की प्रवृति ऐसी थी की हमें एक दूसरे को बहुत ‘सहना’ पड़ा। वैसे असल में मेरी क्या मजाल की मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊँ। इस विसमयकारी अनुभव के लिए मैं शूजित दा का धन्यवाद करना चाहूँगा की उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ़्रेम में दिखाया है। दादा आप मेरे गुरू हैं, आपका हाथ थाम कर यहाँ तक पहुँचा हूँ। “सौ जन्म क़ुर्बान यह जन्म पाने के लिए, ज़िंदगी ने दिए मौक़े हज़ार हुनर दिखाने के लिए।” -आयुष्मान Catch #GiboSiboOnPrime today!

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आयुष्मान ने अपने नोट में अमिताभ के लिए आगे लिखा, 'गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर सह कलाकार यह हस्ती खड़ी थी और किरदारों की प्रवृत्ति ऐसी थी कि हमें एक दूसरे को बहुत 'सहना' पड़ा. वैसे असल में मेरी क्या मजाल कि मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊं. इस विसमयकारी अनुभव के लिए मैं शूजित दा का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ्रेम में दिखाया. आप मेरे गुरु हैं और आपका हाथ थाम कर यहां तक पहुंचा हूं. सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए, जिंदगी ने दिए मौके हजार हुनर दिखाने के लिए.'
(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive