2015 में आयी संजय लीला भंसाली की मेगास्टार फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' थिएटर से निकलकर मंच तक पहुंच गयी है. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म को दर्शकों के सामने म्यूजिकल लाइव के रूप में पेश किया जायेगा.
चूंकि इसे संगीत के रूप में पेश किया जायेगा इसलिए महान कत्थक डांसर पंडित बिरजू महाराज इसके क्रिएटिव डायरेक्टर होंगे. बिरजू महाराज भंसाली की फिल्मों के कई फेमस गाने पर कोरियोग्राफी कर चुके हैं. दिलचस्प की बात यह है कि शो में 'बाजीराव मस्तानी' के सुपरहिट गाने 'मल्हारी' समेत सभी सातों को शामिल किया गया है. पेशवा बाजीराव के रूप में रजनीश दुग्गल नजर आएंगे. इसके साथ दो मशहूर कथक डांसर्स शैलजा नलवडे और अनुसुआ मजूमदार उनकी पत्नी मस्तानी और काशीबाई के किरदार में दिखाई देंगी. रजनीश ने बताया कि स्टेज शो में कुल 10 म्यूजिकल सीक्वेंस रखे गए हैं जिनमें 12 ऐक्टर्स और 50 डांसर्स शामिल होंगे.
रजनीश का कहना है कि पेशवा के किरदार को जानने, समझने के लिए और उसे खूबसूरती से निभाने के लिए कई बार फिल्म देखी. उन्होंने कहा कि बाजीराव के किरदार में रणवीर ने एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया है लेकिन चूंकि यह लाइव परफॉर्मेंस है तो यह थोड़ा अलग किस्म का होगा. रजनीश ने इस शो के लिए पंडित बिरजू महाराज से सेमी-क्लासिकल डांस 'छाओ' की 40 दिनों की ट्रेनिंग भी ली है.
'पानीपत' संग 'बाजीराव मस्तानी' के कंपैरिजन पर अर्जुन कपूर ने दिया बेहद समझदारी वाला बयान, बताया रणवीर सिंह का रिएक्शन भी
पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस शो को मिड अप्रैल में दिल्ली में पेश करने के बाद मुंबई, दुबई और लंदन में दिखाया जाएगा. अलग- अलग राज्य के दर्शकों को ध्यान शो में परिवर्तन भी किए गए हैं. हालांकि लॉकडाउन की वजह से शो करना मुमकिन नहीं है.
अब इस शो का लाइव परफॉर्मेंस होता है या इसे भी फिल्मों की तरह ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है, इसपर कोई जानकारी नहीं है. शो के लिए रणवीर, दीपिका और प्रियंका को भी इन्वाइट किए जाने की प्लानिंग है. अपने किरदारों में किसी अन्य एक्टर को देखना उनके लिए भी दिलचस्प होगा.
(Source: Mumbai Mirror)