By  
on  

अधूरी रह गईं सुशांत सिंह राजपूत की ख्वाहिशें, सोशल मीडिया पर शेयर कि थी अपनी 'विश लिस्ट'

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह महज 34 वर्ष के थे. वहीं कुछ वक्त पहलो सुशांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया था कि जीवन में उन्हें अपने 50 सपने पूरे करने का बहुत मन है. सुशांत समय -समय पर अपने फैन्स के साथ अपने सपने शेयर करते थे. साथ ही वो सपने भी जिन्हें वो पूरा कर लेते थे. 
उनकी विश लिस्ट में एक हवाई जहाज़ चलाना सीखना, आयरनमैन ट्राइथलॉन के लिए ट्रेनिंग करना, उल्टे हाथ से क्रिकेट मैच खेलना, मोर्स कोड पढ़ना, बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बताना, किसी चैंपियन के साथ टेनिस खेलना, फोर क्लैप वाले पुश अप्स करना था. वहीं सुशांत को फिजिकल ट्रेनिंग का तो शौक था ही, दिल्ली टेकनिकल यूनिवर्सिटी का इंजीनियर होने की वजह से उन्हें साइंस में भी काफी रुची थी. सुशांत का सपना था मून, मार्स, जूपिटर और सेटर्न की ट्रेजेक्टरीज़ की एक हफ्ते तक मैपिंग करना, ब्लू होल में डाइव करना. इस सपने की एक तस्वीर भी सुशांत ने पोस्ट की थी. सुशांत क्वांटम फिज़िक्स का एक बेहद हैरान करने वाला डबल स्लिट एक्पेरिमेंट भी कर लेना चाहते थे. उनका सपना था 1000 पेड़ लगाना, वह दिल्ली में अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में एक शाम बिताना. यह सपना सुशांत ने पूरा भी किया था. वहीं सुशांत का अगला सपना था 100% बच्चों को इसरो या नासा की वर्कशॉप्स में भेजना और कैलाश में ध्यान लगाना भी था. 

Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे परिवार के सिर्फ आठ लोग

सुशांत किसी चैंपियन के साथ पोकर खेलना चाहते थे. एक किताब लिखना चाहते थे. CERN विज़िट करना चाहते थे. यह सपना उन्होंने पूरा किया भी. अरोरा बोरेयालिस पेंट करना चाहते थे. एक और नासा वर्कशॉप अटेंड करना चाहते थे. 6 महीने में सिक्स पैक्स एब्स बनाना चाहते थे. सेनोटेस में स्विम करना चाहते थे. दृष्टिबाधित लोगों को कोडिंग सिखाना चाहते थे. जंगल में एक हफ्ता बिताना चाहते थे. वैदिक एक्सट्रॉलजी समझना चाहते थे. साथ ही वो डिज्नीलैंड भी जाना चाहते थे और गए भी, वहां से सुशांत ने एक प्यारी से वीडियो भी पोस्ट की थी. इसके बाद सुशांत लीगो लैंड जाना चाहते थे. एक घोड़े को पालना चाहते थे. कम से कम डांस की 10 फॉर्म्स सीखना चाहते थे. फ्री एजुकेशन के लिए काम करना चाहते थे. एक पावरफुल टेलीस्कोप से एड्रोमेडा एक्प्लोर करना चाहते थे. क्रिया योगा सीखना चाहते थे. अंटार्कटिका जाना चाहते थे. महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाना चाहते थे और एक एक्टिव वॉल्कलनो की तस्वीरें उतारना चाहते थे. सुशांत अपनी जिंदगी में काफी वैरायटी की चीज़ें करना चाहते थे. उनके कई सपने दूसरों की भलाई के लिए होते थे. वो खेती करना सीखना चाहते थे. बच्चों को डांस करना सिखाना चाहते थे. दोनों हाथों से एक साथ तीर कमान चलाना सीखना चाहते थे. रेसनिक-हेलीडे की पूरी फिजिक्स की बुक पढ़ लेना चाहते थे. पॉलीनेशियन एस्ट्रॉनमी को समझना चाहते थे. अपने प्रिय 50 गानों पर गिटार बजाना सीखना चाहते थे. किसी चैंपियन के साथ चैस खेलना चाहते थे. साथ ही उनकी ख्वाहिश थी कि उनके पास बी लंबॉर्गनी गाड़ी हो. 


अपने सपनों की लंबी लिस्ट में सुशांत ने बताया कि वो विएना में सेंट स्टीफन के केथेड्रल चर्च जाना चाहते हैं. सॉयमैटिक्स का एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं. स्टूडेंट्स को इंडियन डिफेंस फोर्स के लिए प्रिपेयर करने में हैल्प करना चाहते हैं, और स्वामी विवेकानंद पर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं. वो सर्फिंग सीखना चाहते हैं. वो आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस में काम करना, कैपोएरा सीखना और ट्रेन से पूरा यूरोप घूमना शामिल था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive