By  
on  

दूर्भाग्यपूर्ण! इरफान के निधन के बाद सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे आनंद गांधी की पांडेमिक ड्रामा 'एमर्जेंस' में काम

29 अप्रैल को इरफान की मौत के बाद, 'तुम्बाड़' के डायरेक्टर आनंद गांधी ने खुलासा किया था कि वह अपनी अगली फिल्म जो चल रहे महामारी के बैकड्रॉप पर होने वाली थी, एक्टर के साथ बनाने वाले थे. दुर्भाग्य से, एक्टर का निधन हो गया और इस वजह से आनंद को भूमिका के लिए किसी अन्य एक्टर को लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.

कास्टिंग के संबंध में सामने आ रही नई रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को बोर्ड पर लाने की योजना बना रहे थे. इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यूगो वीविंग को भी कास्ट करने की इक्छा थी. आनंद ने अपने इंटरव्यू में कहा था, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे इसे लिखने में इतना समय लगा. काश, इरफान इसका हिस्सा होते. सुशांत एक प्यारे से दोस्त हैं. इसलिए, मैं हमेशा इस चीज पर काम करता हूं कि वह मेरे द्वारा बनाई गई चीजों का हिस्सा बनें. मेरे दिमाग में ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यूगो वीविंग भी हैं. मुझे प्रोजेक्ट की प्रिंसिपल कास्ट के लिए चार महिला कलाकारों की भी जरूरत है."

(यह भी पढ़े: PeepingMoon Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती से पुलिस जल्द कर सकती है पूछताछ, समन भेजने की तैयारी ?)

हालांकि, इस रविवार सुशांत की आत्महत्या की दुखद खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया है.

फिल्म की कहानी असल में  चार वैज्ञानिकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक महामारी से आबादी को बचाने का रास्ता खोजना होता है. हालांकि, कोरोनावायरस प्रकोप के साथ, आनंद अपने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. एक जाने माने अख़बार से इंटरव्यू के दौरान, आनंद ने पूरी कहानी को फिर से बनाने के बारे में बात करते हुए बताया कि वह सीधे तौर पर महामारी के बाद ही उसे दिखा सकते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive