By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत की अल्मा मेटर डीटीयू में एक्टर के अंतिम संस्कार के बाद होगी प्रार्थना सभा

अचानक सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर ने टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के सभी सितारों को शॉक्ड कर दिया है. बता दें कि 34 वर्षीय, एक्टर को रविवार को अपने बांद्रा अपार्टमेंट वाले घर के पंखे से लटका पाया गया था. एक्टर पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. हालांकि, आज एक्टर का उनके परिवार द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऐसे में पूर्व छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के छात्र एक ऑनलाइन प्रार्थना सभा करने वाले हैं. बता दें कि सुशांत ने वहां से फिल्मों में आने से पहले यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने एक मीडिया एजेंसी के साथ की गयी बातचीत में एक्टर के विनम्र स्वभाव के बारे में बताया. साथ ही कहा है कि वह आखिरी बार अपनी फिल्म 'छिछोरे' का प्रचार करने के लिए वहां गए थे.

योगेश इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, "यह बहुत चौंकाने वाला है कि उसने आत्महत्या की है. कई पुराने स्टूडेंट्स हैं, जो उसके साथ संपर्क में थे. यह हम सभी के लिए चौंकाने वाला है. उन्होंने 2003 में ज्वाइन किया था और लगभग तीन साल के लिए थे. यूनिवर्सिटी में एंट्री पाने के लिए सुशांत ने 7वां रैंक निकाला था. वह बहुत ब्राइट और इंटेलीजेंट स्टूडेंट थे."

(यह भी पढ़ें: दूर्भाग्यपूर्ण! इरफान के निधन के बाद सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे आनंद गांधी की पांडेमिक ड्रामा 'एमर्जेंस' में काम)

प्रार्थना सभा के बारे में बात करते हुए, DTU के पीआरओ अनूप लेथर ने एक जाने माने अखबार को बताया कि प्रार्थना सभा अंतिम संस्कार के बाद आयोजित की जाएगी. वह कहते हैं, "सुशांत के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन हम उनके अंतिम संस्कार के बाद करेंगे. हम तब तक प्रार्थना सभा का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही इसे आयोजित करेंगे."

सुशांत के टीचर्स ने मीडिया एजेंसी को बताया कि एक्टर 'एक बहुत ही नरम और विनम्र व्यक्ति थे.' पिछले कुछ वर्षों में उनकी यात्राओं को याद करते हुए, शिक्षक ने कहा कि सुशांत छात्रों के साथ घुलमिल जाते हैं जैसे कि कैंपस लौटना उनके घर आने जैसा था.

(Source: PTI/Times Of India/Facebook)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive