By  
on  

20 जून से शूटिंग शुरू करने से पहले FWICE ने जारी किया फॉर्म, डिटेल्स भरकर करना होगा शूट स्टार्ट

टेलीविजन और टीवी इंडस्ट्री एक बार फिर से अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कमर कस रही है. महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही गाइडलाइन्स जारी कर शूटिंग शुरू करने का आदेश दे दिया है. इसमें हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिशानिर्देश लागू हैं. वहीं अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि 20 जून से टीवी सीरियल, फिल्म, वेब सीरीज सबको शूट करने की परमिशन दे दी गई है. इस बात की जानकारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलॉइज की ओर से दी गई है. 

FWICE के प्रमुख डीएन तिवारी ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि, ' अब एक फॉर्म तैयार किया गया है. इस फॉर्म में जानकारियां भरकर शूटिंग की इजाजत ली जा सकेगी. फॉर्म में प्रोडक्शन हाउस या ब्रॉडकास्टिंग कंपनी का नाम, पता होना चाहिए या फिल्म का नाम देना होगा. उसका जॉनर और फिल्म सिटी में कहां शूटिंग होनी है ये जानकारियां देनी होंगी। फिलहाल प्रोडक्शन को फिल्म या सीरियल की पूरी टीम की 33 फीसदी मैन पावर के साथ शूटिंग की इजाजत है.' 

Recommended Read: IMPPA प्रेसिडेंट टीपी अग्रवाल ने CM उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा- हर शूटिंग सेट पर डॉक्टर और एंबुलेंस देना में मुश्किल


बता दें कि, 31 मई को महाराष्ट्र सरकार द्वारा 16 पेज की गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें शूटिंग के दौरान ज्यादातर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना, पीपीई किट पहनकर मेकअप करना जैसी कई शर्तें व नियम अनिवार्य किए गए हैं. साथ ही सरकार ने सेट पर केवल 33 फीसदी क्रू मेंबर के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है. 
(Source: Dainik Bhaskar)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive