By  
on  

Coronavirus: थिएटर स्टाफ की मदद के लिए अनुपम खेर, नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता समेत कई सेलेब्स ने मिलाया हाथ, शुरू किया फंड जुटाने का अभियान

कोरोना के चलते पूरी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हैं. थियेटर की भी यहीं हाल है. डेली वेजेस वर्कर्स का हाल सबसे बुरा हैं. ये लोग रोजी रोटी के लिए मुहताज हो ते जा रहे है. वहीं थियेटर से जुड़े सपोर्ट स्टाफ और तकनीशियनों भी कोविड महामारी और लॉकडाउन की वजह से उनमें से कई अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में इन कलाकारों की मदद करने व फंड जुटाने के लिए जी थिएटर ने गिव इंडिया फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है. अनुपम खेर, नीना गुप्ता, राकेश बेदी, मकरंद देशपांडे, दिव्या दत्ता, आहना कुमरा और शिखा तल्सानिया जैसी जानी-मानी रंगमंच हस्तियों ने इस सामूहिक फंड जुटाने के अभियान में शामिल होकर लोगों से थिएटर कम्युनिटी को दान देने की अपील की है. यह कैंपेन वीडियो टाटा स्काई थियेटर, एयरटेल स्पॉटलाइट, डिश टीवी और डी2एच रंगमंच एक्टिव पर दिखाया जाएगा.

इस अभियान के बारे में अभिनेता अनुपम खेर कहते हैं, 'जब मुझे इस अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैंने इसके लिए तुरंत हां कह दी। रंगमंच के साथ मेरा गहरा और व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है. तकनीशियनों और सपोर्ट स्टाफ की मदद और मौजूदगी के बिना कोई भी नाटक पूर्ण नहीं होता है. उनका अस्तित्व रंगमंच समुदाय के लिए बहुत जरूरी है. मैं सभी से उदारतापूर्वक उनके लिए दान करने का अनुरोध करूंगा.'

Recommended Read: कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, उठाए कई सवाल


एक्ट्रेस नीना ने कहा कि, 'इस कठिन समय में अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे थिएटर की दुनिया के सहयोगियों की मदद करने के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. थिएटर हॉल के दुबारा खुलने की अनिश्चितता की वजह से बहुत सारे सपोर्ट स्टाफ और तकनीशियन चिंतित हैं असहाय महसूस कर रहे हैं. थिएटर समुदाय की मदद करने के लिए इस दिशा में अद्भुत पहल के लिए मैं जी थिएटर की तारीफ करना चाहती हूं. इस पहल के माध्यम से हम देश भर के लोगों तक पहुंचना चाहते हैं और उनसे दान करने आग्रह करते हैं.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive