By  
on  

सुरेश बाबु और बेटे राणा दग्गुबाती ने किया खुलासा, कहा- 'कई फिल्ममेकर्स दे चुके हैं हैदराबाद और विशाखापट्टनम के स्टूडियो को किराए पर लेने के ऑफर'

शूटिंग की परमिशन मिलने के बावजूद प्रॉड्यूसर्स किसी भी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. यही वजह है कई फिल्में का  शूट ऐसी जगहों पर प्लान किया जा रहा है जहां कोरोना का खतरा कम है. इन्हीं में से एक जगह है आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जो अब बॉलीवुड के फेवरेट शूटिंग डेस्टिनेशन बनने जा रहा हैं..पिछले दिनों ही टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने ये बात साफ कर दी थी कि उनके प्रोडक्शन की अगली बड़ी फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होगी, जिसका शूटिंग शेड्यूल अगस्त में रखा गया है. जिसके लिए जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी समेत फिल्म के सभी कलाकार अगले महीने हैदराबाद का रुख करेंगे. जाने माने साउथ प्रोड्यूसर और कई शूटिंग स्टूडियो के मालिक सुरेश बाबु ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में बताया है कि बॉलीवुड से उनके 3 स्टूडियो को किराए पर लेने के ढेरों ऑफर हर रोज आ रहे हैं. ये स्टूडियोज हैदराबाद और विशाखापत्तनम में मौजूद हैं. 

लेकिन सवाल उठता है कि मुंबई को छोड़ आखिर बाहर का रुख क्यों कर रहे हैं ये निर्माता..जबकि शूटिंग की परमिशन मुंबई में भी है और यहां पर भी फिल्मसिटी समेत कई लोकेशन मेकर्स के लिए आसान हैं. इसका जवाब जानने की कोशिश की फिल्मसिटी वर्ल़्ड ने. दरअसल रामोजी फिल्म सिटी या विशाखापट्टनम का स्टुडियो हमेशा से मेकर्स की पसंद रहा है, क्योंकि दक्षिण भारत में शूटिंग एक अनुशासित ढांचे में होती है साथ ही साथ चूकिं स्टुडियो के अंदर ही फाइव स्टार्स होटल और क्रू के ठहरने का भी इंतजाम हो जाता है तो अपने आप इस वक्त में पूरी टीम आसानी से आइसोलेशन वाले माहौल में रहकर शूट कर सकती है. हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में एक छोटे बजट की तेलुगु फिल्म की शूटिंग बड़ी आसानी से पूरी हुई जिसके बाद से ही मेकर्स और ज्यादा यहां काम करने पर फोकस कर रहे हैं. रोहित शेट्टी ने अपनी गोलमाल सीरीज हो, चेन्नई एक्सप्रेस हो , दिलवाले या फिर सूर्यवंशी ज्यादातर फिल्म की शूटिंग रामोजी में की है और उन्होने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रामोजी एक बोर्डिंग स्कूल की तरह है जहां सबको जमाकर पूरे नियम के साथ आसानी से शूट किया जा सकता है. 

Recommended Read: दिसंबर नहीं, बल्कि इस महीने में राणा दग्गुबाती-मिहीका बजाज ले सकते हैं सात फेरे ?


वहीं राणा दग्गुबाती ने कहा कि, 'टीवी सीरियल और वेब शोज की शूटिंग तो काफी पहले से यहां शुरु हो चुकी है और आने वाले दिनों में बड़ी फिल्में भी शूट को तैयार हैं. वो देश के हर हिस्से के फिल्मकारों का दक्षिण भारत के स्टुडियो में स्वागत करने को तैयार हैं.राणा बताते हैं कि 50-55 एकड़ में फैले उनके 3 स्टूडियोज न सिर्फ लोकेशन के लिहाज से बेस्ट हैं बल्कि यहां मेकर्स को रहने की सुविधा, कैमरा से लेकर फिल्म शूट में इस्तेमाल में होने वाले सारे उपकरण यहां तक कि वीएफएक्स और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के लिए मशीनों से लेकर आदमी सब मिल जाएंगे.' 
हालांकि ये सवाल अभी भी बना है कि जिस पैमाने पर रामोजी फिल्म सिटी में फिल्में और शोज शूट हो रहे हैं उससे स्टूडियो फिलहाल जल्दी ही भर जाएगा ऐसे में तेलुगु फिल्में कहां शूट होंगी, इसके जवाब में सुरेश बाबु कहते हैं कि, 'तेलुगु फिल्मों पर कॉल लेना अभी बाकी है लेकिन दिक्कत नहीं होगी क्योंकि बहुत सारे विकल्प राज्य में पहले से मौजूद हैं.' 

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive