By  
on  

FWICE ने सलमान खान का किया शुक्रिया अदा, कहा- 'कोरोना के संकट में निस्वार्थ मदद करने के लिए धन्यवाद'

इस समय पूरा देश कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है. इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया और जरुरतमंदों की हर संभव हेल्प की. उन्होंने बीइंग हंगरी फूड ट्रक से गरीबों को खाना भिजवाया. पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस के नजदीकी गांवों में राशन भी दान किया. इस मुश्किल समय में डेली वेजेस वर्कर्स की मदद करने के लिए FWICE ने सलमान का आभार व्यक्त किया है.. साथ ही ये भी बताया है कि वो हमेशा उनका साथ देने के लिए खड़े रहेंगे.

FWICE ने लिखा कि, 'पूरे मनोरंजन उद्योग के सभी श्रमिकों और तकनीशियनों की ओर से, हम इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के इस कठिन समय के दौरान आपने इससे जुड़े सदस्यों की मदद की. बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए परिवारों को दैनिक सुविधाएं मुहैया कराईं.' फेडरेशन द्वारा जारी इस स्टेटमेंट में कहा कि, 'सलमान खान इंडस्ट्री के वह एक्टर हैं, जिन्होंने मुसीबत की घड़ी में हम सबका साथ दिया और सलमान मुश्किल घड़ी में हमेशा सभी के साथ खड़े होते हैं. ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी आवाज सलमान के लिए उनके सपोर्ट में उठाने के लिए तैयार हैं. 

Recommended Read: भारत-चीन सीमा तनाव की वजह से शहीद हुए 20 बहादुर सैनिकों को सलमान खान से लेकर अनुष्का शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

FWICE ने कहा कि, 'उन्होंने हमारे वर्कर्स का मुश्किल वक्त में साथ दिया है. उन्होंने वर्कर्स के मेडिकल के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं. सलमान खान बेहतरीन इंसान हैं अगर जरूरत पड़ी तो फेडरेशन सलमान के साथ है.' आपको बता दें सलमान खान ने हाल ही कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुश्किल के दौर में करोड़ों रुपए देकर फिल्म इंडस्ट्री के डेली वेजेस वर्कर्स की मदद की थी.
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive