By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद 'यादगार' बना एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट, ये हुआ बदलाव

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशांत के जाने का गम हर किसी को है. सुशांत के फैंस उन्हे काफी मिस कर रहे हैं. अपनी मौत के साथ ही सुशांत अपनी अनगिनत यादों और खूबसूरत पलों को पीछे छोड़ गए हैं. अब सुशांत के निधन के बाद उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट में भी एक बदलाव देखने को मिला है. इंस्टाग्राम में भी कुछ ऐसा किया कि सुशांत का इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रोफाइल यादगार बन गया.

सुशांत के निधन के 5 दिन बाद इंस्टाग्राम ने उनके अकाउंट को मैमोरी बना दिया है. इंस्टाग्राम ने उनके नाम के आगे रिमेंबरिंग (Remembering) लिख दिया है. इसके साथ ही अब उनका अकाउंट एक यादगार के तौर पर इंस्टाग्राम पर रहेगा. मेमोरलाइज्ड अकाउंट्स होने के बाद एक तरह से अकाउंट के सभी राइट्स खत्म कर दिए जाते हैं. सुशांत के अकाउंट में अब किसी भी तरह के परिवर्तन नहीं किए जा सकेंगे. न तो अब कोई भी फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी न ही रिमूव की जा सकेगी. 

Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: रिया चक्रवर्ती ने पुलिस को दिया बयान, कहा- 'मैने खुद से नहीं छोड़ा घर, सुशांत ने जाने को कहा था' !


वहीं बता दें कि, हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फेसबुक के जरिए इस बात की घोषणा की थी कि भाई की याद में उनके सभी यादगार चीजों को, उनकी कहावतों और साथ ही उनके लिखे गए लेख को एक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. यह वेबसाइट उन्हें समर्पित की जाएगी तथा फैंस यहां एक्टर द्वारा लिखी गई दिलचस्प बातों को पढ़ सकते हैं. वहीं ता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार (14 जून) को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत के परिवार ने गुरुवार को उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ उन्हें अंतिम विदाई दे दी है.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive