लद्दाख की गैलवान घाटी में भारत-चीन के सेनाओं के बीच आमने-सामने आने के बाद हुई हिंसक लड़ाई में, देश ने अपने 20 जवानों को खो दिया है. ऐसे में अखिल भारतीय व्यापारियों के संघ (CAIT) ने भारत में चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए ' भारतीय सामन-हमारा अभिमान' नाम से नए अभियान की घोषणा की है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच, 18 जून को CIAT ने एक खुला पत्र जारी कर बॉलीवुड हस्तियों को चीनी ब्रांडों के समर्थन का बहिष्कार कर इस अभियान में हाथ मिलाने की बात कही है.
इस पत्र में आमिर खान, सारा अली खान, विराट कोहली, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह, सलमान खान, आयुष्मान खुराना और कई अन्य स्टार्स ने नाम को लिखा गया है, जिन्होंने पहले चीनी ब्रांडों को प्रमोट किया है. इसके अलावा सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अक्षय कुमार, और माधुरी दीक्षित नेने की तारीफ की गयी है.
@TEAMCAIT appeals to Maharashtra Government @CMOMaharashtra @OfficeofUT to immediately cancel recently signed contracts with Chinese companies worth 5,000 crores,respecting the sentiments of Indian citizens. @PMOIndia @narendramodi @ShivsenaComms @INCMaharashtra @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/i6VydGbxq7
— CONFEDERATION OF ALL INDIA TRADERS ( CAIT) (@TEAMCAIT) June 19, 2020
(यह भी पढ़ें: FWICE ने सलमान खान का किया शुक्रिया अदा, कहा- 'कोरोना के संकट में निस्वार्थ मदद करने के लिए धन्यवाद')
इससे पहले बुधवार को, बॉलीवुड के कई स्टार्स जैसे सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा, तापसी पन्नू और अन्य को सोशल मीडिया पर स्पॉट किया गया, जो लद्दाख में हुए भारत-चीन संघर्ष के दौरान मारे गए 20 शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे थे.