By  
on  

Watch: इंटरनेशनल योगा डे के लिए आयुष मंत्रालय ने मिलाया अनुष्का शर्मा से हाथ, योग के प्रति जनता को कर रहे हैं जागरूक

21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाएगा. ऐसे में जनता के बीच योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने एक्ट्रेस प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा को चुना है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले ही अनुष्का शर्मा लोगों को योग के लिए जागरूक कर रही हैं. 

योग दिवस को लेकर मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में आयुष मंत्रालय ने लिखा है कि, 'चलो सभी बेहतर और शांत कल के लिए योग अभ्यास करते हैं. #MyLifeMyYoga वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लें और अब अपनी प्रविष्टियों में भेजें. वीडियो जमा करने के लिए अंतिम दिन 21 जून 2020 है. #mygovindia #pibindia #AnushkaSharma,' जिसके साथ ही मंत्रालय ने एक वीडियो भी शेयर किया हैं. जिसमें अनुष्का शर्मा योग के लाभों की बात करती नजर आ रहीं हैं. 

वीडियो में अनुष्का कहती है कि, 'योग कानून है और यह हमें बताता है कि हमारे जीवन को कैसे उदार बनाया जाए. योग हमें बांधता नहीं है, यह हमें मुक्त करता है...इसलिए, कि हम इस दुनिया के सभी प्राणियों को प्रेम और शांति की भावना से देख सकते हैं.' अनुष्का ने कहा कि शांति और प्रेम के संदेश को फैलाने के लिए हम 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से योग का अभ्यास शुरू करें.'

Recommended Read: अनुष्का शर्मा के बैनर की हॉरर Netflix फिल्म 'Bulbbul' का ट्रेलर रिलीज, चुड़ैल की कहानी से लेकर बाल विवाह तक की दिखी झलक

बता दें कि,  अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म 'बुलबुल' की रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में हॉरर फिल्म 'बुलबुल' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म 24 जून को Netflix पर रिलीज होगी. फिल्म में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, राहुल बोस, परमब्रता और पाओली डैम की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी 19वीं सदी के अंत और 20वीं शताब्दी की शुरुआत के दौर की पृष्ठभूमि में बुलबुल नाम की एक चुड़ैल को लेकर बुनी गई है जो कई स्तरों पर चलती है. 
(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive