By  
on  

अनुष्का शर्मा के बैनर की हॉरर Netflix फिल्म 'Bulbbul' का ट्रेलर रिलीज, चुड़ैल की कहानी से लेकर बाल विवाह तक की दिखी झलक

हॉरर फिल्म 'बुलबुल' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ‘पाताल लोक’ जैसी हिट वेबसीरीज की प्रॉड्यूसर अनुष्का शर्मा अब अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए भी तैयार हैं. अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश के साथ नेटफ्लिक्स के लिए 'बुलबुल' फिल्म को प्रोड्यूस किया हैं. फिल्म 24 जून को Netflix पर रिलीज होगी. फिल्म में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, राहुल बोस, परमब्रता और पाओली डैम की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी 19वीं सदी के अंत और 20वीं शताब्दी की शुरुआत के दौर की पृष्ठभूमि में बुलबुल नाम की एक चुड़ैल को लेकर बुनी गई है जो कई स्तरों पर चलती है. 

'बुलबुल' आत्म-खोज, और न्याय के बारे में एक शानदार कहानी, विद्या, रहस्य और साज़िश में लिपटे हुए हैं. बुलबुल के ट्रेलर को एक गुलाबी रंग के साथ इसे खास थीम देने का प्रयास किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत चुड़ैल की कहानी सुनाने से होती है, जो क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस पर जाकर खत्म होती है. बड़े ही नाटकीय तरीके से किवदंती को सुनाते हुए कहानी आगे बढ़ती है. इसका बैकग्राउंड 20वीं सदी पर बुना गया है। इसमें बाल विवाह की झलक भी दिखाई गई है. पहली नजर में यह महिलाओं की आज़ादी से जुड़ी फिल्म लगती है. गीतकार-संवाद लेखक रहे अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित, फिल्म एक युवा लड़की बुलबुल की मासूमियत से लेकर ताकत तक का सफर तय करती है. फिल्म का पहला लुक बेहद रहस्यमयी और आकर्षक है.
Recommended Read: Watch: अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'बुलबुल' का फर्स्ट लुक आया सामने, 24 जून को Netflix पर होगी रिलीज

बता दे कि, फिल्म की लीड जोड़ी, तृप्ति और अविनाश, लैला मजनू के बाद दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. 
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive