भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पटना स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे. मनोज ने महाराष्ट्र सरकार से सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
उन्होंने माना कि छोटे शहरों से आने वालों के साथ भेदभाव होता है, उनके साथ भी हुआ. कहा जांच होगी तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत द्वारा लिखे गए नोट को शेयर कर इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, कविता के जरिये बयां की एक्टर के जाने का दर्द
कुछ दिन पहले केंद्रीय कानून और न्याय, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, रविशंकर प्रसाद ने सुशांत के पटना वाले घर पर एक्टर के परिवार से मुलाकात की. आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद पटना (सुशांत के नेटिव टाउन) से संसद सदस्य हैं.
Visited Patna home of #SushantSinghRajput. Met his family members. Paid my condolences.
A super talented actor with great promise had to meet such an unfortunate end.Creative acting in films is left poorer with his sad demise.He had to achieve great heights.He deserved more. pic.twitter.com/JoZnFJ0sTN— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 19, 2020
सुशांत के परिवार से मिलने के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, 'SushantSinghRajput के पटना घर का दौरा किया. उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. मेरी संवेदना व्यक्त की. एक इतने टैलेंटेड एक्टर का इस तरह का अंत होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें और भी ऊंचाइयां हासिल करनी थी. वह अधिक पाने के योग्य थे.'