By  
on  

बॉलीवुड में 'भाई-भतीजावाद' को लेकर बोलीं सुष्मिता सेन, कहा- 'इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हमेशा से था मौजूद, हमने इसे किया है सहन'

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. नेपोटिज्म को लेकर कई बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा गया हैं. हाल ही में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 10 सालों बाद फिर एक्टिंग में कमबैक किया है. एक्ट्रेस की वेब सीरीज 'आर्या' 19 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ मिल रही है. वहीं एक लीडिंग वेबसाइट से सुष्मिता सेन  ने अपने कमबैक और बॉलीवुड मे नेपोटिज्म के बारे में बात की हैं. 

अपनी कमबैक सीरीज  को लेकर सुष्मिता कहती हैं कि, 'आर्या में मेरा किरदार बहुत ही प्रोग्रेसिव महिला का है. एक प्यारी दक्ष होममेकर से डॉन बनने तक की जर्नी है. एक स्ट्रॉन्ग किरदार है. इस सीरीज के रिलीज होने के पहले ही 5 सीजन लिखे जा चुके हैं. 
 

वहीं बॉलीवुड में आउटसाइडर और इनसाइडर को लेकर सुष्मिता ने कहा कि, 'आउटसाइडर और इनसाइडर के  बारे में बात होना कोई नई बात नहीं हैं और ना ही इनके बीच प्रतिस्पर्धा कोई नई बात नहीं है...लेकिन हां मेरा मानना है कि ये बहुत जरूरी हैं कि सभी के लिए एक फेयर गेम होना चाहिए. इस समय सभी मीडिया में और हर जगह इस बारे में चर्चा हो रही है...लेकिन हम सभी इसे सहन भी कर रहे हैं, यह नया नहीं है...क्या यह कुछ ऐसा है जिसे हमने अभी महसूस किया है? वह प्रतिस्पर्धात्मकता - या अब हर कोई इस शब्द को 'भाई-भतीजावाद' कहता है - एक ऐसा सत्य है जो हमेशा रहेगा...जब तक इस इंडस्ट्री का अस्तित्व है. लेकिन हां हर बार जब कोई संकट आता है, तो एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठानी चाहिए.'

Recommended Read: Aarya' Review: सस्पेंस, क्राइम, थ्रिलर वेब सीरीज में शेरनी बन सुष्मिता सेन ने किया कमबैक, मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा


'लोगों को किसी भी पेशे में, दूसरे लोगों की सफलता से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए. हां ये सच है कि हम हनेशा इसकी सराहना नहीं कर सकते हैं, लेकिन जलन से तो बच सकते है.' सेन आगे कहती हैं कि, 'भाई-भतीजावाद की तो ये कुछ नया या कुछ ऐसा नहीं है कि आज "हैशटैग" होना चाहिए. अगर इसे बदलने की जरूरत है, तो हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, एक व्यक्ति की नहीं. इस इंडस्ट्री में आपको खुद पर भरोसा करना बहुत जरूरी है कभी किसी को इतना हक मत दीजिए कि वह आपको फील करवा सके कि उसके बिना तो आप फिल्म इंडस्ट्री में टिक ही नहीं पाएंगे.'

बता दें कि, सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज में डेब्यू किया है और यह 19 जून को रिलीज हुई है. सुष्मिता सेन की 'आर्या' को सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' के डायरेक्टर राम माधवानी ने बनाया है. इस सीरीज में सिकंदर खेर भी लीड रोल में हैं और सुष्मिता सेन की एक्टिंग को खूब सराहा भी जा रहा है. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive