कोरोना वायरस संकट के बीच जहां सभी स्टार्स अपने-अपने स्तर पर गरीबो, जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर द्वारा किये जाने वाले विभिन्न राहत प्रयासों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच में एक्ट्रेस को प्रवासी मजदूरों तक पहुंच उनकी मदद करते हुए देखा गया, बता दें कि एक्ट्रेस ज़रूरतमंदों के बीच पैरों के फुटवियर बांट रही हैं.
आप सभी जानते हैं कि गरीब प्रवासी मजदुर अपने घर जाने के लिए लॉकडाउन में परिवार संग नंगे पैर ही निकल पड़े हैं. ऐसे में सामने आई उनकी तकलीफ देने वाली तस्वीरो से प्रेरित होकर, एक्ट्रेस ने कथित तौर पर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को एक जैसे फुटवियर के जोड़े सौंपकर यात्रा को और अधिक यादगार बनाने का एक तरीका सोचा. एक्ट्रेस ने गाजियाबाद के मुराद नगर, गोविंदपुरम और विजय नगर के क्षेत्रों में वालंटियर के ग्रुप्स की मदद से 1000 से अधिक मजदूरों तक पहुंच कर उन्हें जूते के जोड़े दिए और उनकी मदद की.
(यह भी पढ़ें: FWICE ने सलमान खान का किया शुक्रिया अदा, कहा- 'कोरोना के संकट में निस्वार्थ मदद करने के लिए धन्यवाद')
इसके अलावा भूमि ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना, आवश्यक सामग्री देकर उनकी मदद करने बात कही है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के इस्तेमाल से अपने फैंस से लोगों की मदद करने की रिक्वेस्ट की है.