By  
on  

सितंबर से लखनऊ में फिर से री-स्टार्ट होगी 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने कसी कमर

इस साल 13 मार्च को, अनीस बज्मी की मोस्ट एवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 2' की टीम तब मुंबई वापस आ गयी, जब कोरोना के वजह से उन्हें लखनऊ शेड्यूल रद्द करना पड़ा था. ऐसे में अब 3 महीने बाद, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू सहित मुख्य कलाकारों को अभी सेट पर फिर से लौटना बाकी है. अब, जैसा कि इंडस्ट्री आगे आने वाले कुछ हफ़्तों में काम फिर से शुरू करने के लिए तैयार है, तो इसी बीच अनीस भी अपनी टीम के साथ काम शुरू करने को लेकर उत्सुक हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक राज्य में शूटिंग की अनुमति नहीं दी है.

इस बारे में एक जाने माने अखबार से बात करते हुए, अनीस ने कहा कि कॉन्टिनुइटी बनाए रखने के लिए कार्तिक, कियारा और बाकी क्रू को शूट के लिए लखनऊ लगभग 35 दिनों के लिए जाना पड़ेगा. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि भूल भुलैया 2 के मेकर्स यूपी सरकार से आगे बढ़ने से पहले मुंबई में कुछ इनडोर सीन्स की शूटिंग रैप करने का विचार कर रहे हैं. अनीस कहते हैं, "हमें फिल्म खत्म करने के लिए लखनऊ जाना है. हमने एक बड़ा सेट बनाया है और यह इन महीनों में पूरी तरह से अछूता रहा है. कॉन्टिनुइटी बनाये रखने के लिए बाकी सीन्स की शूटिंग वहां करने की जरुरत है.   

(यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने की 'दोस्ताना 2' पर बात, कहा- 'ये मुझे नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी')

वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने एक अख़बार से बताया कि यूपी सरकार की अनुमति के बाद ही वे शूटिंग को फिर से शुरू करेंगे. उन्होंने यह फिल्म की शूटिंग सितंबर तक होने की उम्मीद जताई है. भूषण कहते हैं, "हमारे स्टार्स और क्रू मेंबर्ल की सुरक्षा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही हम फिल्म पर काम शुरू करेंगे. उम्मीद है कि हम सितंबर तक हम भूल भुलैया 2 को फिर से बनाना शुरू कर देंगे."

जैसे की आप जानते हैं, यह फिल्म अक्षय कुमार और  विद्या बालन की भूल भुलैया (2007) की अगली कड़ी है. वहीं, मूल रूप से 31 जुलाई, 2020 को यह फिल्म रिलीज होने की उम्मीद थी.

(Source: Mid-Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive