By  
on  

नस्लवाद डिबेट के बीच अपने फेयरनेस प्रोडक्ट का नाम बदलने जा रहा है ये कंपनी, सुहाना खान से लेकर इन सेलेब्स ने किया फैसले का स्वागत

आज से नहीं बल्कि दशकों से दुनिया भर में लोगों को उनकी जाति, धर्म, लिंग और यहां तक कि उनकी त्वचा के रंग के आधार पर उनके साथ भेदभाव किया जाता है. हालांकि, अमेरिका के जॉर्ज फ्लॉयड जो की एक अश्वेत व्यक्ति था उसकी दुखद मौत ने फिर से इस मुद्दे पर एक डिबेट छेड़ दिया था. ऐसे में कई कंपनियां जो लोगों के नस्लवादी व्यवहार में योगदान देती आ रही हैं, उन में से एक कंपनी ने भारत में अपने एक जाने माने प्रोडक्ट के नाम में बदलाव किया है, जिसका शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने स्वागत किया है.

सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "हिंदुस्तान यूनिलीवर ने घोषणा की है कि वो अपने स्किन लाइटिंग क्रीम 'फेयर एंड लवली' को फिर से रिब्रांड करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कमिट किया है कि वह स्किन टोन से जुड़ी सभी चीजों को हटाने की कोशिश करेंगे."

(यह भी पढ़ें: कॉलेज कनेक्शन की मदद से जब अनुराग कश्यप जाया करते थे मन्नत, बताया- 'शाहरुख खान केवल ऑमलेट बनाना जानते थे')

कंपनी ने अपने इस बड़े फैसले को ट्वीट कर लिखा है, "हम एक स्किन केयर पोर्टफोलियो के लिए प्रतिबद्ध हैं जो सौंदर्य की विविधता का जश्न मनाते हुए सभी स्किन टोन को शामिल करता है. इसीलिए हम प्रोडक्ट्स के नाम से 'फेयरनेस', 'व्हिटेनिंग', 'लाइटिंग' जैसे शब्द निकाल रहे हैं. और इस तरह से फेयर एंड लवली ब्रांड नाम बदल रहा है."

बता दें कि सुहाना के अलावा शिबानी दांडेकर ने भी कंपनी के फैसले की सराहना की है. आपको पता ही होगा कि शाहरुख खान खुद फेयर एंड हैंडसम के ब्रांड एंबेसडर हैं. जो कि रंगभेद का प्रचार कर अपने प्रोडक्ट को बेचता है. ऐसे में एक्टर द्वारा कंपनी के इस बड़े फैसले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive