सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर जैसे बहस सी छिड़ गयी है, ऐसे में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स ने भी अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है. बता दें कि, अब अदनान सामी, सलीम मर्चेंट से लेकर कुमार सानू और अलीशा चिनॉय तक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
संगीतकार सलीम मर्चेंट कहते हैं, "मैं ‘म्यूजिक माफिया’ वाले बयान पर सोनू का समर्थन करता हूं. सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि संगीतकार भी इस समय कठिन समय से गुजर रहे है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर को अपने यहां पर काम पर रख लिया है. इसके बाद ये म्यूजिक कंपनियां उनसे काम लेते है इसका सीधा असर बाकी लोगों पर पड़ता है. म्यूजिक कंपनियां बाकी लोगों के साथ पक्षपात करती है. बॉलीवुड में कई फिल्म निर्देशक ऐसे भी है जिन्हें अपनी फिल्म में एक सिंगर नहीं चाहिए उन्हें लगातार है कि गाने के हिसाब से सिंगर की आवाज हो लेकिन म्यूजिक कंपनियां के आगे निर्देशकों का भी नहीं चलता."
(यह भी पढ़ें: अदनान सामी और मोनाली ठाकुर ने कथित म्यूजिक माफिया के खिलाफ उठाई आवाज, कहा- 'वे तुम्हें चींटियों की तरह मसलते हैं')
अदनान सामी ने अपने नए स्टेटमेंट में कहा है, "हाल के दिनों में रोल्स और पोसिशन्स को पुरस्कृत किया गया है और सच्चाई क्या है, इस पर हम आंखें मूंदे हुए हैं कि हम उस कल्चर पर क्या प्रभाव डाल रहे हैं, जो शायद इस बात पर पड़ता है कि हमारी इंडस्ट्री किसी का स्वागत करने के मामले में कितनी बेमानी है."
पिछले दिनों अलीशा चिनॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर अदनान की पिछली पोस्ट को शेयर कर अपना समर्थन दिया था.
वहीं, कुमार सानू ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है, "मुझे अभी तक यह विश्वास नहीं हो रहा कि सुशांत सिंह ने सुसाइड कर लिया. क्या है कि जहां तक मैंने सुना है तो वे बहुत ही पॉजिटिव इंसान थे, बहुत बढ़िया एक्टर थे. बहुत कम समय में उन्होंने इतना अच्छा काम किया. बहुत सारी हिट फिल्में दीं. अपनी एक अच्छी जगह बना ली थी उन्होंने. बिहार से आए हुए ऐसे कितने टैलेंट हमारी इंडस्ट्री ने देखे. जैसे शत्रुघ्न सिन्हा साहब, मनोज बाजपेयी साहब, शेखर सुमन जी, उदित नारायण जी. और भी कई और आखिर में सुशांत सिंह राजपूत. उम्र में वह मेरे बच्चे तरह हैं और इस छोटी उम्र में उसने बहुत ही अच्छा काम किया. काश सुशांत ने ऐसा कदम नहीं उठाया होता."
आगे वह कहते हैं, "सुशांत सिंह की डेथ से एक अलग ही क्रांति अभी दिखाई दे रही है. नेपोटिज्म सब जगह होता है. हमारे बॉलीवुड में थोड़ा ज्यादा है. ये आप लोग हैं, जो हमें बनाते हैं. कौन किसको बनाएगा? कौन किसको इंडस्ट्री से निकाल देगा? ये हमारे फिल्म बनाने वाले या ऊपर के लोग तय नहीं कर सकते. ये आपके हाथ में है. आप ये बोल सकते हो कि किसे रखना है और किसे गिराना है. सारे आर्टिस्ट्स को आप ही बनाते हो."
(Source: Facebook/Twitter/Instagram/Hindustan Times)