अर्जुन कपूर के 35वें जन्मदिन पर बहन अंशुला ने लिखी भावुक पोस्ट, कहा- 'मां का दिया बेस्ट तोहफा हो'
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर 26 जून को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म निर्माता बोनी कपूर और स्वर्गीय मोना कपूर के बेटे अर्जुन का जन्म 26 जून 1985 को मुंबई में हुआ था. इस खास मौके पर अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने भाई के लिए बहुत ही इमोशनल और खास मैसेज लिखा है.
अंशुला ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी फोटो शेयर कर लिखा है कि, 'मेरे सांस लेने की वजह आप हो, मेरी जिंदगी के फेवरेट और सबसे महत्वपूर्ण इंसान. वो इंसान जिसने हमेशा मुझे खुश रखने की कोशिश की, जिसे प्यार की सीमाएं नहीं पता. भाई, आप वो ताकत हो जिसकी वजह से मैं रोज सुबह उठती हूं. आप मेरे गार्जियन, मेरी रक्षा करने वाले, मेरे पैरेंट, मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरी हिम्मत, मेरी लाइफलाइन हो. खुद बच्चा होने के बावजूद आपने मेरा बहुत ख्याल रखा. जब मैं किसी कारण टूट जाती थी तो आप ही मुझे संभालते थे. मेरे गिरने से पहले आप मुझे संभालने के लिए हमेशा वहां रहते थे. आपने मुझे लड़ना सिखाया, उठना सिखाया, सिर ऊंचा रखकर हंसना सिखाया.' अंशुला ने आगे लिखा- 'आपने मुझे मेरी अहमियत समझाई. आप ही मेरे सब कुछ हो. और आपका प्यार मुझे ये एहसास दिलाता है कि मैं इस प्यार की हकदार हूं. इसके और कई कारणों से आप मेरे नंबर 1 हो, वो इंसान जो मेरा एंकर भी है और मेरा नॉर्थ स्टार (ध्रुवतारा) भी, मेरे मोस्ट फेवरेट पर्सन, मेरी धड़कन और मां का दिया हुआ बेस्ट तोहफा. मैं उस दुनिया में कभी नहीं रहना चाहती जहां आप नहीं हो. आपको बहुत बहुत प्यार. मेरे पास आपका साथ है और आपके पास मेरा.'
अंशुला ने आगे लिखा कि, 'मेरे गिरने से पहले आप मुझे संभालने के लिए तैयार रहते हो. आपने मुझे सिखाया हमेशा सिर ऊपर रखकर स्माइल करना. हर मुश्किल में आपने मेरा हाथ थामे रखा है. मुझमें अपने प्यार और विश्वास को साबित किया है. आपने मुझे कभी मां को भूलने नहीं दिया, लेकिन उनके नहीं होने के बावजूद आपने कभी उनकी कमी महसूस होने नहीं दी. आपने मुझे मेरे मांगने से ज्यादा दिया है, और पता नहीं कैसे पर आपको हमेशा पता होता था कि मुझे क्या चाहिए, मेरे जानने से पहले भी. आपने मुझे प्यार देने और मेरी देखभाल करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. आपकी वजह से मुझे कभी अकेला महसूस नहीं हुआ. आप वो रोशनी हो जिसने मुझे अंधेरे में भी रास्ता दिखाया. आप मेरे डर को, मेरे बुरे ख्यालों को जानते हो और फिर भी आप मुझे बहुत प्यार करते हो. '