By  
on  

भूमि पेडनेकर ने लिया संकल्प, दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की याद में 550 गरीब परिवारों को खिलाएंगी भोजन

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया है, कोई चाहकर भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि एक्टर अब नहीं रहे. सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में आत्मयहत्या कर ली थी. वह मात्र 34 साल के थे. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत की याद में 550 गरीब परिवारों को भोजन खिलाने की संकल्प लिया हैं. 

Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत द्वारा लिखे गए नोट को शेयर कर इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, कविता के जरिये बयां की एक्टर के जाने का दर्द

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

. . . @eksaathfoundation

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar) on

बता दें कि, भूमि और सुशांत ने अभिषेक चौबे की 'सोनचिड़िया' में साथ काम किया था. फिल्म की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में हुई थी, जहां एक्टर सितारों और ग्रहों को देखने के लिए अपनी दूरबीन साथ लेकर गए थे. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive