बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के डायरेक्टर ओम राउत के साथ बनाई जाने वाली फिल्म को कथित तौर पर फिलहाल कई रिपोर्ट्स के मुताबिक होल्ड कर दिया गया है. लेकिन सच तो यह है कि फिल्म की शूटिंग को कोरोना संकट की वजह से पोस्टपोंड कर दिया गया है.
बता दें कि इस 3 डी फिल्म को भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग देश के अलग-अलग जगहों में की जानी है. लेकिन कोरोना की वजह से इसे आगे आने वाले समय के लिए पोस्टपोंड कर दिया गया है. खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग ज्यादा से ज्यादा विदेशो में होनी है और इस समय जैसे की विदेश में शूटिंग करना मुमकिन नहीं है, इसलिए ये फैसला लिया गया है. फिल्म की सबसे पहले हॉन्ग कॉन्ग में शूटिंग की जानी थी, लेकिन कोरोना की वजह से नहीं हो सका. बता दें कि यह एक अत्याधुनिक एक्शन फिल्म है.
(यह भी पढ़ें: सितंबर से लखनऊ में फिर से री-स्टार्ट होगी 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने कसी कमर)
कार्तिक द्वारा की जाने वाली फिल्मों की बात करें तो, कार्तिक अगली बार 2008 की ब्लॉकबस्टर 'दोस्ताना' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में जान्हवी कपूर और न्यूकमर लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में हैं.
(Source: PeepingMoon)