डॉक्टरों और चिकित्सकों द्वारा किए गए अमूल्य कार्यों को पहचानने के लिए हर साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. इस खास दिन को डॉक्टरों को समाज के प्रति अपनी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किये जाने के लिए मनाया जाता है. ऐसे में जुलाई 1991 में पहली बार मनाए गए इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए हमारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी पोस्ट्स शेयर किये हैं.
सलमान खान, माधुरी दीक्षित नेने, प्रीति जिंटा, ताहिरा कश्यप, अनन्या पांडे, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख, शत्रुघ्न सिन्हा और धनुष ने दुनिया भर के डॉक्टरों के लिए दिल खोलकर पोस्ट शेयर किये हैं.
Aaj #DoctorsDay hai, meri taraf se saare doctors ko dil se shukriya. Aapke dedication, or aapke sacrifices k liye! Thank you for being the strongest pillars of our country in this pandemic!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 1, 2020
सलमान खान ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "आज डॉक्टर्स डे है, मेरी तरफ से सारे डॉक्टर्स को दिल से शुक्रिया. आपकी लगन, आपके बलिदान के लिए शुक्रिया. आप सभी इस महामारी के बीच सबसे मजबूत पिलर बन सामने आए हैं. "
(यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीज ने छोड़ा सलमान खान का पनवेल फार्महाउस, अब रह रही हैं इस शख्स के साथ)
माधुरी ने एक वीडियो शेयर किया है और उसके कैप्शन में लिखा है, "डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ता रियल लाइफ सुपरहीरो हैं. जो हम सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. यह आप ने पहले भी काफी बार सुना होगा. लेकिन इस समय जब दुनिया एक महामारी से गुजर रही है, आज नेशनल डाक्टर्स डे पर मैं आप सभी से रिकवेस्ट करती हूं कि मेरे साथ जुड़ें और पीड़ितों की सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दें."
नीचे देखें अन्य सेलेब्स द्वारा शेयर किये गए पोस्ट:
Doctors are the real warriors, the loved ones.We salute your untiring selfless efforts. You are our hope, joy & are blessed with the power to heal. Happy Doctors Day
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 1, 2020
Happy doctors day, On this day I would like to thank and express my gratitude to each and every doctor who are selflessly risking their lives to save lives of millions of people ♥️♥️♥️♥️
— Dhanush (@dhanushkraja) July 1, 2020
हालांकि, चल रही कोरोना महामारी में सभी डॉक्टर्स किसी रियल हीरो की तरह देश की जनता के जान के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.
(Source: Twitter/Instagram)