मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 71 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देर रात उनकी तबियत बिगड़ी और 1. 52 मिनट पर उनका निधन हो गया. शुक्रवार सुबह ही उनके मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द- ए- ख़ाक कर दिया गया.
अंतिम विदाई के समय कुछ रिश्तेदार और पारिवारिक सदस्य ही मौजूद थे. उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को दुखी कर दिया.
थोड़ी देर पहले उनकी बेटी ने अपनी मां के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए बताया कि कोरोना की वजह से सरोज जी की याद में कोई प्रार्थना सभा नहीं रखी जाएगी. उनकी बेटी ने लिखा, 'आप सब के मैसेज के लिए शुक्रिया और मम्मी को अपनी प्रार्थना में याद रखने के लिए. कोरोना के हालात को देखते हुए कोई प्रार्थना सभा नहीं रखी जाएगी. जब हालत सुधर जायेंगे तब हम मिलेंगे और सरोज खान के जीवन का जश्न मनाएंगे.'
सरोज जी का मुझपर बहुत प्रभाव रहा है, कोरियोग्राफी पर उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है- रेमो डिसूजा
अस्पताल में भर्ती होने के बाद सरोज खान का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जो कि नेगेटिव आया था. छोटे बड़े परदे के सभी कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
(Source: Instagram)