By  
on  

दिवंगत डांस गुरु सरोज खान की जिंदगी पर फिल्म बनाने पर बोले रेमो डिसूजा, कहा- 'उन्हें अपनी बायॉपिक के लिए मुझपर भरोसा था'

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और दिग्गज डांस गुरु, सरोज खान ने 3 जुलाई को दुनिया से अलविदा कह दिया. कार्डियक अरेस्ट के कारण सरोज खान का निधन हो गया. बता दें कि 72 साल की अनुभवी कोरियोग्राफर ने अपने पूरे करियर में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया था. इस बीच ख़बर आ रही है कि कुछ निर्देशक सरोज ख़ान की बायोपिक बनाने के लिए इच्छुक हैं.  इसमें फेमस कोरियग्राफर और एबीसीडी जैसी फ़िल्मों के निर्देशक रेमो डिसूज़ा का भी नाम सामने आ रहा है. 
 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए सरोज ख़ान की बेटी सुकैना खान ने सरोज ख़ान की बायोपिक बारे में बात की. उन्होंने बताया कि, 'मां सरोज ख़ान की बायोग्राफिकल फ़िल्म के लिए कई लोगों ने अप्रोच किया है. इसमें रेमा डिसूजा से लेकर कुणाल कोहली तक शामिल हैं. वहीं बता दें कि, सरोज ख़ान अपने आखिरी समय इस बात को लेकर उत्सुक थीं कि उनकी फ़िल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा करें. क्योंकि उन्हें लगाता था कि बतौर कोरियोग्राफर उनकी जर्नी को समझेंगे. सुकैना ने कहा कि, 'मैंने एक दिन मम्मी से पूछा कि अब तक 3 लोगों ने आपकी लाइफ पर बायॉपिक बनाने की बात की है. अगर बायॉपिक बनती है तो आप किसके साथ बनाना चाहोगे? मां ने जवाब में कहा कि वह रेमो डीसूजा के साथ अपनी जिंदगी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहेंगी. क्योंकि रेमो की जिंदगी की कहानी भी जीरो से हीरो बनने की है. वह भी जमीन से उठकर आज इतने बड़े डायरेक्टर बन गए हैं. मम्मी का कहना था कि रेमो और वह एक ही प्रफेशन में हैं, तो बहुत अच्छी तरह से कहानी, हालात और एक कोरियॉग्रफर की लाइफ में होने वाले इंसिडेंट्स को समझेंगे. इसलिए मैं कहूंगी कि रेमो डीसूजा ही मेरी कहानी पर सबसे अच्छे से फिल्म बना सकते हैं.'

Recommended Read: सरोज खान की बेटी ने बताया माधुरी दीक्षित से लेकर सलमान खान तक, ये सेलेब्स हमेशा मास्टर जी की सेहत की लिया करते थे खोज खबर


वहीं इस पर रैमो डिसूजा ने कहा कि, 'मैंने सरोज खान जी से फिल्म कलंग के सॉन्ग 'तबाह हो गया' में साथ काम करने के दौरान उनसे उनकी बायोपिक पर फिल्म बनाने को लेकर बात की थी...जवाब में सरोज जी ने कहा था कि, 'आपको इसे बनाना चाहिए' मैंने उनसे वादा किया कि मैं उनके बचपन और शुरुआती दिनों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए उससे मिलने आऊंगा....लेकिन, मैं फिर अपनी कई फिल्मों में व्यस्त हो गया था तो मिल नहीं पाया. लेकिन हां मैं अब मास्टरजी को श्रद्धांजलि देने के रूप में उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहूंगा...क्योंकि उन्होनें मुझ पर भरोसा किया था...मैं उनकी बेटी के साथ इस चर्चा को आगे बढ़ाऊंगा.'

(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive