By  
on  

ऑस्कर विनिंग साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी ने अपनी नई फिल्म के लिए किया आलिया भट्ट को अप्रोच, भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव पर है बेस्ड ?

ऑस्कर विनर साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी ने पहले ही ये अनाउंसमेंट कर चुके है कि वो प्रोडक्शन डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. वो कोरोना वायरस और भारत-चीन को लेकर फिल्म बनाने जा रहा है. वहीं लेटेस्ट अपडेट ये है कि फिल्म में आलिया भट्ट एक अहम किरदार में नजर आ सकती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रेसुल एक ऐसी फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करना चाहते हैं, जिसकी कहानी भारतीय सेना के जवान रहे बाबा हरभजन सिंह के इर्द-गिर्द हो. फिल्म में एक महिला के दृष्टिकोण से कहानी बताई गई है और सैनिक के प्यार की कहानी है. खबर है कि मेकर्स मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहते हैं. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए ऑस्कर विनर रेसुन ने कहा कि, ' स्क्रिप्ट लगभग तैयार है. भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव पहले से ही हमारी फिल्म का हिस्सा हैं. यह विचित्र है कि हमने इसे पहले ही लिखा था. मुझे विश्वास है कि बाबा वहां हमारी सीमा की रखवाली कर रहे हैं. हमारी स्क्रिप्ट लगभग तैयार है. हम इसे सेना के अधिकारियों के पास ले जाएंगे और उनकी प्रतिक्रिया लेंगे.'

Recommended Read: आलिया भट्ट-महेश भट्ट के खिलाफ 'सड़क 2' के पोस्टर को लेकर शिकायत हुई दर्ज, हिंदू भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप ?


बता दें कि बाबा हरभजन सिंह 9 फरवरी 1966 को भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे और चीन बॉर्डर पर शहीद हो गए थे. माना जाता है कि निधन के बाद भी बाबा हरभजन सिंह देश की रक्षा कर रहे हैं. बाबा  नाथु ला के आस-पास चीन सेना की गतिविधियों की जानकारी सेना के जाबाजों को सपनों में देते रहते हैं....जो हमेशा सच साबित होती थीं. 
(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive