By  
on  

विशाल भारद्वाज ने शुरू की नई यात्रा, अपना पहला सिंगल 'धुप आने दो' किया जारी

विशाल भारद्वाज हमेशा दिल से सबसे पहले एक म्यूजिक कंपोजर और बाद में एक फिल्ममेकर रहे हैं. उनके म्यूजिक को गुलज़ार की माचिस के साथ सबसे पहले पहचान मिली थी. ऐसे में पिछले कुछ सालो में उन्होंने सत्या, गॉडमदर और उनके  प्रोडक्शन ओमकारा, इश्किया, सात खून माफ, हैदर आदि जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने म्यूजिक का कमाल दिखाया है. इस तरह से बड़े पैमाने पर फॉलोवर्स के अलावा अब तक यह 3 नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में वह हमेशा फिल्मों से इंडिपेंडेंट म्यूजिक कम्पोज करना चाहते थे, और आखिरकार विशाल भारद्वाज म्यूजिक लेबल के तहत उन्होंने अपना पहले गाना "धुप आने दो" के साथ इस नई यात्रा की शुरुआत कर दी है.

गाने के बोल को गुलज़ार साहब ने लिखा है, जबकि सुपर टैलेंटेड रेखा भारद्वाज गाने को अपनी आवाज से सजाने वाली उनकी साथी बनी हैं.

(यह भी पढ़ें: कोरोना के डर के साये के बीच काम पर लौंटी तापसी पन्नू, वैनिटी वैन की तस्वीर की शेयर)

'धुप आने दो' कोरोनावायरस महामारी के बैकड्रॉप पारा बनाया गया एक गाना है, जो लोगों को इन अंधेरे समय में आशा नहीं खोने और उनके दिल में सकारात्मकता को जीवित रखने के लिए प्रेरित करता है.

(Source: youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive