By  
on  

तापसी पन्नू को 'रश्मि रॉकेट' के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं Melwyn Crasto, एक्ट्रेस को बताया- 'फास्ट लर्नर'

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक तरह की फिल्मों से टाइपकास्ट होने के बजाय अलग-अलग तरह की फिल्में चुनीं. उन्हें अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है. अब तापसी एथलीट का किरदार निभाने जा रही हैं. नंदा परियासामी की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में तापसी पन्नू कच्छ का रण में दौड़ते नजर आएँगी. फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना कर रहे हैं. वही फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान अख्तर को ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर Melwyn Crasto ने 'रश्मि रॉकेट' में तापसी पन्नू को ट्रेंड कर रहे हैं.

25 साल से सेंट्रल रेलवे के साथ एक एथलेटिक कोच Melwyn Crasto ने एक लीडिंड वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि, वह एथलीटों के साथ जितना व्यवहार करते हैं, उससे कई अधिक पेशेंस के साथ ट्रेनिंग तापसी पन्नू के साथ करते हैं. वो कहते है कि, 'एक एथलीट को 100 मीटर की दौड़ तक दौड़ने के लिए बनाया जाता है, और यह इसका अंत है...लेकिन, एक एक्टर केवल तभी दौड़ना शुरू कर सकता है, जब निर्देशक एक्शन बोले...ये सब मैंने भाग मिल्खा भाग के लिए फरहान अख्तर को ट्रेनिंग देते समय सीखा था....कई बार किसी एक्टर की ट्रेनिंग में पूरा दिन लग जाता है...तब भी, केवल आधी दौड़ की शूटिंग हो पाती है...इसलिए, पेशेंस का प्रशिक्षण आवश्यक है...'

Recommended Read: कोरोना के डर के साये के बीच काम पर लौंटी तापसी पन्नू, वैनिटी वैन की तस्वीर की शेयर


क्राल्टो, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर खान को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं तो वहीं 'रश्मि रॉकेट' के लिए तापसी पन्नू को भी आकार दे रहे है...क्रैस्टो ने तापसी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'इस तरह की फिल्म के लिए एक अभिनेता को तैयार करने में छह महीने लगते हैं...तापसी पन्नू एक फास्ट लर्नर..हमें उनकी स्पीड,  ताकत और कैपेबिलिटी पर फोकस करना था. तापसी ने बेहतर ढंग से सब सीखा. शुरुआत में केवल तापसी के कमजोर-बिंदुओं को समझने और उन्हें सुधारने से पहले, उन्हे भागने के तरीके की तकनीक सिखाने से हुई थी.' वहीं पन्नू को प्रशिक्षित करने के लिए क्रॉसटो ने मध्य रेलवे खेल संघ के प्रति आभार भी व्यक्त किया हैं. 

Source:Midday

Recommended

PeepingMoon Exclusive