By  
on  

सरोज खान ने अपने निधन से पहले की थी गर्मियों में डांस क्लासेज शुरू करने की प्लानिंग

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और दिग्गज डांस गुरु, सरोज खान ने 3 जुलाई के दिन कार्डियक अरेस्ट के कारण अपनी अंतिम सांस ली. बता दें कि 72 साल की अनुभवी कोरियोग्राफर ने अपने पुरे करियर में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया था. जबकि फिल्म इंडस्ट्री उनकी निधन की खबर से शोक में डूबा हुआ है. अपने अंतिम दिनों में उन्होंने 'कलंक' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की थी. लेकिन, आप मेसे बहुत कम लोगों को पता होगा कि मास्टर जी इस समर डांस क्लास का बैच शुरू करने वाली थीं.

अकादमी से जुड़े सूत्र ने एक जाने माने अख़बार से बात करते हुए इस बारे में कहा है, "सरोज जी गर्मियों में डांस क्लास करना चाह रही थीं. यह एक छुट्टी बैच होने वाली थी और वह इसे लेकर उत्साहित थीं. हालांकि, कोरोनावायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण यह कभी भी बंद नहीं हुआ."

(यह भी पढ़ें: सरोज खान के निधन के बाद नीना गुप्ता ने याद की 'चोली के पीछे' गाने की मेकिंग, साझा किया अधूरा सपना, देखें वीडियो)

आपको बता दें कि सरोज खान के निधन के खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद उनके सभी स्टूडेंट्स और दोस्त निराश हैं. सभी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके जाने के दुख को व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया है. 

(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive