By  
on  

दिग्गज एक्टर जगदीप के निधन पर अनुपम खेर, अनिल कपूर और अजय देवगन के साथ इन एक्टर्स ने भी दी श्रद्धांजलि 

8 जुलाई की रात को दिग्गज अभिनेता जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान के बाद जगदीप पांचवें ऐसे अभिनेता है जिन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है. जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है.

उनके निधन पर अनुपम खेर, अजय देवगन, अनिल कपूर, जॉनी लिवर सहित और भी बॉलीवुड एक्टर्स ने श्रद्धांजलि दी. 

अनिल कपूर ने जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'जगदीप साब भारत के महान अभिनेताओं में से एक थे ... मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था और काफी भाग्यशाली था जो उनके साथ 'एक बार कहो' और कई और फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला.. वह हमेशा बेहद सहायक और उत्साहवर्धक थे... मेरे भेजने से मेरे दोस्त जावेद और परिवार को हार्दिक संवेदना और प्रार्थना ...

 

जॉनी लिवर ने लिखा, 'मेरी पहली फिल्म और जब पहली बार मैंने कैमरे का सामना किया, फिल्म थी जगदीप भाई के साथ #येरिश्तानटूटे.  आप बहुत याद आएंगे. भगवान् उनकी आत्मा को शान्ति दे. हमारी प्रार्थना और संवेदना परिवार के साथ. 

'सूरमा भोपाली' के नाम से जाने जानें वाले दिग्गज अभिनेता जगदीप का हुआ निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 

अजय देवगन ने लिखा, 'जगदीप साब की निधन की खबर के बारे में पता चला. उन्हें स्क्रीन पर देखने में मजा आता था. वह ऑडियंस के चेहरे पर मुस्कान ला देते थे. जावेद और पूरे परिवार के लोगों को मेरी संवेदनाएं. जगदीप साब की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना. 

 

 

मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'शांति से विश्राम कीजिये जगदीप साहब !! धन्यवाद उन तमाम यादों के लिए जो मैंने बचपन में आपकी फिल्में और परफॉर्मेंसेस देखीं !! आप हम सब द्वारा याद किये जाओगे. परिवार के प्रति संवेदना!. 

 

 

विशाल ददलानी ने लिखा, 'जगदीप साब फॉरएवर है. में दो साल का था, जब मैंने पहली बार शोले देखी थी. उस उम्र में भी उनके किरदार ने अविस्मरणीय छाप छोड़ी. पूरे परिवार को प्यार और ताकत. 

 

 

 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive