8 जुलाई को अभिनेता जगदीप ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान के बाद 3 महीने के भीतर सभी को नम आंखों के साथ पीछे छोड़कर जाने वाले यह बॉलीवुड के इंडस्ट्री के 5 वें आइकॉन बन चुके हैं. सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है.
आज दोपहर उनका फ्यूनरल रखा गया जिसे कुछ पारिवारिक सदस्य और करीबी रिश्तेदारों ने अटेंड किया.
इस दुख की घड़ी में परिवार का साथ देने के लिए जगदीप के पोते मीज़ान भी पहुंचे. मीज़ान को पपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया.
'सूरमा भोपाली' के नाम से जाने जानें वाले दिग्गज अभिनेता जगदीप का हुआ निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
दादा और पिता की तरह मीज़ान ने भी अभिनय को करियर के रूप में चुना. उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' से बोल्य्लवूड डेब्यू किया.