By  
on  

मीजान जाफरी ने याद किए दादा जगदीप के साथ बिताए गए पल, नम आंखों संग शेयर की थ्रो-बैक तस्वीर

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन सूरमा भोपाली के नाम से जाने जानें वाले जगदीप का कल रात 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ऐसे में उनके निधन के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर देखने मिल रही है. सभी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारी मन के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच उनके पोते मीजान जाफरी ने एक थ्रो बैक पिक्चर शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है.

शेयर की गयी तस्वीर में हम नन्हे मीजान जाफरी को अपने दादा जगदीप के गाल पर किस करते हुए देख सकते हैं. साथ ही कैप्शन में उन्होंने, "️" शेयर किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meezaan (@meezaanj) on

(यह भी पढ़ें: Tribute: किशोर कुमार के बचपन के किरदार से लेकर सलमान खान के पिता की भूमिका तक, ऐसी है दिग्गज एक्टर जगदीप की जीवन की फिल्मीं कहानी)

अपने 'सूरमा भोपाली' के किरदार के लिए प्रसिद्ध जगदीप का यह असली नाम नहीं है. बता दें कि यह उनका स्टेज नेम है, जिससे उन्हें उनके पूरे करियर के दौरान पहचाना गया. वहीं, उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है, जो सिर्फ उनके करीबी लोगों को ही पता था. जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में हुआ था. साल 1947 में इंडिया पाकिस्तान के पार्टीशन के दौरान जगदीप साहब मुंबई आ गए थे. उस समय उनकी उम्र महज 6 से 7 साल थी. बता दे कि जगदीप साहब की देखरेख उनकी मां ने की थी, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पिता का इंतकाल बेहद कम उम्र में ही हो गया था. 

उन्होंने आर चोपड़ा की 'अफसाना' में पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. जिसके लिए उन्हें 3 रूपये मिले थे. बता दें कि उन्होंने अपने 35 साल के करियर में चाइल्ड आर्टिस्ट से लीड एक्टर और कॉमेडियन तक के रोल को करते हुए 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.

(Source: Instagram)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive