इसी साल वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर विद्या बालन ने अपनी फिल्म शेरनी की शूटिंग शुरू की. अमित मासुरकर के निर्देशन में बनीं फिल्म की शूटिंग की तीन हफ्ते की शूटिंग के बाद कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल करना पड़ा. अब जब चार महीने बाद मेकर्स फिल्म से फिल्म की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. शेरनी के मेकर्स भी मानसून के बाद शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने एक लीडिंग वेबसाइट को बताया कि फिल्म के कुछ हिस्सों को मध्य प्रदेश के जंगलों सहित कुछ रियल लोकेशंस पर शूट किया जायेगा. बारिश में शूटिंग करने के बारे में सोचना सही नहीं है.
सूत्र का कहना है, 'विद्या बालन की यह फिल्म इंसान और वाइल्ड लाइफ के बीच होने वाले टकराव पर बनेगी.' विद्या वन विभाग के अधिकारी के रूप में आएंगी नजर. कहा जा रहा है कि यह कहानी अवनी नाम की शेरनी की विवादास्पद हत्या के इर्द-गिर्द घूमेगी. नवंबर 2018 को शूटर ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के निर्देश पर अवनी को मार डाला था. उनका कहना था कि अवनी ने महाराष्ट्र में 13 लोगों को मार दिया था इसलिए अधिकारियों ने इस खूंखार शेरनी को मारने का फैसला किया था.
क्या विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी' इस 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज ?
शूटिंग फिर से शुरू करने की बात करते हुए निर्देशक अमित ने वेबसाइट को बताया कि मानसून में शूटिंग नहीं होगी, टीम अगस्त में इसका फैसला करेगी. अमित ने कहा, हम मानसून में शूटिंग नहीं कर सकते. हम अगस्त में शूटिंग का फैसला लेंगे. हम फिल्म से जुड़े लोगों की जिंदगी को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं. इसलिए, सबसे अच्छा है कि हम अभी इंतजार करें.