आज भी कई देशों में LGBTQ समाज के लोगों वह दर्जा नहीं मिला है जो उन्हें मिलना चाहिए. हालांकि भारत में अब धीरे- धीरे हालात बदलने लगे हैं. ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आयी है. स्कॉटलैंड के स्कूल में अब LGBTQ कम्यूनिटी के इतिहास के बारे में भी बच्चों को पढ़ाया जाएगा. इससे जुड़े सभी चैप्टर उनके सिलेबस में शामिल किया जायेगा, जिससे उन्हें इसके बारे में और भी जानकारी मिल सके.
इस ऐतिहासिक फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए सोनम ने लिखा, ये मुझे बहुत खुशी दे रहा है. ये बहुत ही शानदार फैसला है.
सोनम कपूर, तापसी पन्नू और संजय दत्त के साथ इन बॉलीवुड स्टार्स ने सरोज के निधन पर जताया दुख
इसी के साथ स्कॉटलैंड स्कूल के सिलेबस बच्चों को LGBTQ का इतिहास पढ़ने वाला पहला देश बन गया है. सोशल मीडिया पर स्कॉटलैंड के फैसले की खूब तारीफ़ हो रही है.