29 साल की उम्र में मॉडल और एक्ट्रेस दिव्या चौकसी कैंसर से अपनी जंग हार गयी और कल उनकी मौत हो गयी. दिव्या से जुड़े कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके मौत की पुष्टि की. उनकी खास दोस्त निहारिका रायजादा, कजिन बहन सौम्या और एक्टर और मुंहबोले भाई साहिल आनंद ने सोशल मीडिया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी मौत की जानकारी दी.
निहारिका रायजादा ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'दिव्या चौक्सी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. वह एक जीवंत और उत्साही व्यक्तित्व की थी. हम उन्हें मिस करेंगे.
कजिन सौम्या ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- 'मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी कजिन दिव्या चौक्से का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र मे आज निधन हो गया है. लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थीं. उन्होने कई सारी फिल्मों और सीरियाल में काम किया.' सौम्या आगे लिखती हैं- 'आज वो हमें यू छोड़ कर चली गायी. ईश्वर उन की आत्मा को शन्ति दें.
नहीं रहे 'सरबजीत' एक्टर रंजन सहगल, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से 36 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बता दें, एक हफ्ते पहले दिव्या ने साहिल से बात करते हुए कहा, 'भइया अब नहीं हो पा रहा है मुझसे. मैं कुछ भी नहीं खा पाती हूं. मुझे सिर्फ पाइप से लिक्विड डाइट दी जा रही है. साहिल के अनुसार वो सही से बात भी नहीं कर पा रही थी और मुझे इससे बहुत दुःख हो रहा था. क्योंकि दिव्या एक बहुत बात करने वाली लकड़ी थी. अगर आप उससे बात करते तो वो आपको कभी बोलने का मौका ही नहीं देती थी. वो लगातार बोलती रहती थी.
दिव्या ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर फैंस के लिए लिखा, 'कई बार शब्द इस बात को बयां नहीं कर सकते कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं. बीते कई महीनों से मिल रहे मैसेजेस के बाद बताना चाहती हूं कि मैं अपने डेथ बेड पर हूं. चीजें हो जाती हैं. मैं मजबूत हूं और आगे बिना पीड़ा की एक जिंदगी मेरा इंतजार कर रही है. कोई सवाल मत पूछिए. सिर्फ भगवान जानते हैं कि मेरे लिए आपका कितना महत्त्व है. बाय.'
दिव्या कई टीवी शोज, फिल्मों और गाने में काम कर चुकीं हैं लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान फिल्म 'है अपना दिल तो बेचारा' में मिली.