रंजन सहगल, जो टेलीविजन की दुनिया के एक जाना माना नाम हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन-रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'सरबजीत' में भी काम किया था, वह अब नहीं रहे. जी हां, 36 साल की उम्र में हिंदी और पंजाबी टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले एक्टर के निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक एक्टर लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.
बता दें कि रंजन ने शनिवार को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली. एक्टर वहां पिछले कुछ समय से क्वारंटाइन थे.
एक्टर के निधन के बाद उनके दोस्त और एक्टर अमितोष नागपाल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है.
(यह भी पढ़े: 'सूरमा भोपाली' के नाम से जाने जानें वाले दिग्गज अभिनेता जगदीप का हुआ निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस)
रंजन, जिन्होंने एक थियेटर एक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था, वह आखिरी दिनों में एक शो में काम कर रहे थे, जो ज़ी पंजाबी पर प्रसारित होने वाला था. एक्टर ने पंजाबी टीवी पर 'चड्या चान समुंदर पार' शो से अपनी जगह बनाई थी. उन्होंने प्रसिद्ध हिंदी टीवी शो 'सावधान इंडिया' में भी काम किया था.
(Source: Facebook)