By  
on  

कोरोनावायरस के आने से बहुत पहले आनंद गांधी की 'इमर्जेंस' कर चुकी थी महामारी की ओर इशारा

राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आनंद गांधी कहानी कहने के मामले में जीनियस रहे हैं. ऐसे में कई कमाल की फ़िल्में देने के बाद आनंद अपनी एक और फिल्म को लेकर आने की तैयारी में हैं. उनकी अगली फिल्म 'इमर्जेंस' की कहानी घातक वायरस पर आधारित है और आश्चर्यजनक की बात यह है कि हाल के समय में हम उसी तरह की परिस्तिथि में फंसे हुए हैं. हालांकि, वह इस फिल्म पर  2015 से काम कर रहे थे. वहीं, स्क्रिप्ट से जुड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि शुरू में इसका नाम '2020' ही रखा गया था.

फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए गांधी कहते हैं, "यह सब मेरे साथ शुरू हुआ जिसमें मैंने पूछा कि 'मैं कौन हूं, मैं कहां से आता हूं और मुझे क्या करना चाहिए?' यह वह चीजें हैं जो बच्चे पूछते हैं, और दार्शनिक जवाब नहीं देते हैं. मैंने अध्यात्म और इतिहास में इसके जवाब की तलाश की. फिर, बाद में, जैसे-जैसे सवाल और व्यापक होते गए, मैं विकासवादी जीवविज्ञान और संज्ञानात्मक विज्ञानों को देखना शुरू किया. मेरी पिछली फिल्मों में इस सवाल के संकेत मिले हैं कि मानव की पहचान क्या है? हम अखंड नहीं हैं, हम एक इकोसिस्टम में रहते हैं. अपने आसपास ही नहीं बल्कि अपने अंदर भी. हमारे अंदर, खरबों बैक्टीरिया हैं जो हमारे  जीनोम को शेयर नहीं करते हैं. तो, हम जीवों की एक कॉलोनी हैं."

(यह भी पढ़ें: आनंद गांधी की महामारी पर बेस्ड फिल्म 'इमर्जेंस' में इरफान के किरदार को पूरा करेंगे सुशांत सिंह राजपूत)

फिल्म के आईडिया के बारे में आगे बात करते हुए फिल्ममेकर कहते हैं, "जिंतना मैंने ढूंढा, जितनी मैंने कहानी को डेवेलोप किया, उतना ही मुझे एहसास हुआ कि यह एक घटना थी. जब यह चीजें हुई तब मेरा रिएक्शन हैरान होने वाला था. लेकिन हमें इसके साथ जीना है. महामारी रात के आकाश में तारे की तरह हैं. उन्होंने अपना जीवन बहुत पहले शुरू कर दिया था, लेकिन अब खुद को प्रकट करना शुरू कर दिया है." आनंद की कहानी में फिलहाल के हालत को भी दिखाया जाएगा. वहीं गांधी का मानना है कि वायरस हमें बदलने के लिए फाॅर्स कर रहा है.

(Source: Agencies)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive